मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Doctor Hari Singh Gaur को भारत रत्न दिलाना सच्ची श्रद्धांजलि होगी, मिंटो हॉल का नाम बदलने का भी प्रस्ताव - भूपेंद्र सिंह - नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह

सागर विश्वविद्यालय के संस्थापक और जाने-माने कानूनविद डॉ. हरि सिंह गौर को भारत रत्न दिए जाने की मांग (bharat ratna demand for doctor gaur) काफी समय से हो रही है. वहीं शुक्रवार को डॉ. गौर की जयंती (Doctor Hari Singh Gaur Jayanti) समारोह में शामिल नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि इसे लेकर विधानसभा में फिर से प्रस्ताव पारित कर केंद्र को भेजा जायेगा. साथ ही मिंटो हॉल का नाम भी डॉ. गौर के नाम पर करने का प्रस्ताव सरकार को दिया गया है(minto hall rename hari singh gaur).

Dr. Hari Singh Gaur Jayanti
डॉ हरि सिंह गौर की 152वी जयंती

By

Published : Nov 26, 2021, 3:31 PM IST

सागर। सागर विश्वविद्यालय (Central University In Sagar) के संस्थापक डॉ हरि सिंह गौर की 152वी जयंती (Dr. Hari Singh Gaur Jayanti) पर यूनिवर्सिटी कैंपस में आयोजित जयंती समारोह में मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह शामिल हुए. इस अवसर पर भूपेंद्र सिंह ने जहां सागर विश्वविद्यालय में नए रोजगारोन्मुखी कोर्स शुरू करने की बात कही. वहीं उन्होंने भोपाल के ऐतिहासिक मिंटो हॉल का नाम कानूनविद डॉ हरि सिंह गौर के नाम करने के प्रस्ताव पर विचार करने की बात कही. इस मौके पर उन्होंने कहा कि डॉ गौर को मरणोपंरात भारत रत्न से सम्मानित किया जाए ये सबसे बड़ी सौगात होगी, इसके लिए हमारी सरकार प्रयासरत है. हम पहले भी विधानसभा से प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेज चुके हैं और अब दोबारा प्रस्ताव भेजेंगे.
Constitution Day: इंदौर के कलाकार दीनानाथ भार्गव ने बनाया था संविधान के प्रथम पृष्ठ का अशोक स्तंभ



डॉ गौर के लिए भारत रत्न की मांग (bharat ratna demand for doctor gaur)
पिछले कई सालों से चल रही डॉ हरि सिंह गौर को भारत रत्न दिलाने की मांग पर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हम सभी चाहते हैं कि डॉ हरि सिंह गौर को भारत रत्न मिले, इसके लिए हम सब प्रयासरत हैं और हमें भरोसा है कि डॉक्टर गौर को भारत रत्न मिलेगा. वहीं उन्होंने कहा कि हम विधानसभा से डॉक्टर गौर को भारत रत्न मिले इसका प्रस्ताव पहले भी भेज चुके हैं और फिर प्रस्ताव विधानसभा में पारित कर केंद्र सरकार के लिए भेजेंगे.

मिंटो हॉल (पुरानी विधानसभा) का नाम डॉ गौर के नाम होगा! (minto hall rename hari singh gaur)
वही मिंटो हाल का नाम डॉ हरि सिंह गौर के नाम पर करने के सवाल पर उन्होंने कहा यह फैसला भले ही राज्य सरकार को लेना है और इसका प्रस्ताव हम लोगों ने सरकार के नाम पर रखा है, इस पर भी विचार किया जा रहा है. हमें भरोसा है कि जल्द ही मिंटो हॉल का नाम डॉ हरि सिंह गौर के नाम पर होगा. लेकिन हमारा प्रयास है कि डॉ गौर को भारत रत्न मिले यह उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

सागर विश्वविद्यालय (Hari Singh Gaur sagar university) में शुरू होंगे रोजगारोन्मुखी कोर्स
डॉ हरि सिंह गौर जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय की कुलपति नीलिमा गुप्ता से उनकी चर्चा हुई है और विश्वविद्यालय में आगामी सत्र में नए रोजगारोन्मुखी कोर्स शुरू किए जाएंगे, जिनमें इंजीनियरिंग, होटल मैनेजमेंट, पर्यटन से संबंधित पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details