वेलेंटाइन डे पर दंड पूजन कर शिवसैनिकों ने दी चेतावनी सागर। वैलेंटाइन डे को लेकर जहां कपल्स उत्साह के साथ सेलिब्रेशन के लिए प्लानिंग कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ हर साल की तरह हिंदूवादी संगठनों ने वैलेंटाइन डे के विरोध का ऐलान कर दिया है. रविवार को शिवसेना ने दंड पूजन (डंडा पूजन) का आयोजन किया है. शिव सैनिकों ने चेतावनी दी है कि वैलेंटाइन डे के मौके पर शिवसैनिक शहर में सभी सार्वजनिक स्थानों पर डंडे के साथ से तैनात रहेंगे और जो भी भारतीय संस्कृति के विपरीत वैलेंटाइन डे पर अश्लील हरकत करता हुआ नजर आएगा तो उसे दंगों से सबक सिखाएंगे.
पहलवान बब्बा मंदिर में हुआ दंड पूजन:हर साल की तरह इस साल भी वैलेंटाइन डे के विरोध को लेकर शिवसेना ने पहलवान बाबा मंदिर में दंड पूजन का आयोजन किया. शिवसेना के उप राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी के नेतृत्व में आयोजित दंड पूजन में विधि विधान से डंडों के लिए सरसों और चमेली का तेल पिलाया गया. गौरतलब है कि शिवसेना हर साल वैलेंटाइन डे का पाश्चात्य संस्कृति के नाम पर विरोध करती आई है और वैलेंटाइन डे के नाम पर अश्लीलता फैलाने वाले लोगों का विरोध करती है. इसी कड़ी में दंड पूजन के साथ शिवसेना ने चेतावनी जारी की है कि वैलेंटाइन डे के दिन कोई भी अश्लीलता फैलाता या आपत्तिजनक स्थिति में नजर आया, तो शिवसेना के डंडे से पूजन करेंगे.
Cow Hug Day: वैलेंटाइन को ‘NO’, मनाएं 'काउ हग डे', गौ प्रेम से दूर हो सकती है ये बीमारी
क्या कहना है शिवसेना:शिवसेना के उप राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा कि वैलेंटाइन डे को हम भारत का त्यौहार नहीं मानते हैं और भारत में किसी विदेशी पर्व की जरूरत नहीं है. इसलिए वैलेंटाइन डे पर ऐसे लव जिहादियों को सबक सिखाने के लिए डंडो का सरसों और चमेली का तेल पूजन किया है पप्पू तिवारी ने कहा कि हम लव जिहादियों को चेतावनी देते हैं कि वैलेंटाइन डे पर अश्लील हरकत और आपत्तिजनक स्थिति में नजर आएंगे, तो हम उन्हें डंडे से सबक सिखाएंगे. जिला अध्यक्ष दीपक लोधी के नेतृत्व में शहर के पिकनिक स्पॉट, पब्लिक सपोर्ट, रेस्टोरेंट और होटल पर शिव सैनिक तैनात रहेंगे और जो भी अश्लील हरकत करता हुआ नजर आया, तो हमारे शिवसैनिक उन्हें डंडे से सबक सिखाएंगे.
शिवसैनिकों ने किया दंड पूजन अपने पार्टनर के साथ इन जगहों पर मनाएं वैलेंटाइन डे, ऐसे बनाएं दिन को खास, करें प्यार का इजहार
वैलेंटाइन डे पर पुलिस भी तैयार: एडिशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाहा का कहना है कि वैलेंटाइन डे को लेकर कई संगठनों ने चेतावनी जारी की है. पुलिस ने भी वैलेंटाइन डे को लेकर तैयारी कर ली है. सादी वर्दी में पुलिस भी ऐसी जगहों पर तैनात रहेगी, जहां वैलेंटाइन डे के नाम पर उपद्रव या अश्लीलता जैसी स्थिति बन सकती है. शहर के तमाम रेस्टोरेंट होटल स्थानों पर भी पुलिस की तैनाती की जाएगी. जहां तक शिवसेना और दूसरे संगठनों की चेतावनी का सवाल है, तो शांति व्यवस्था बनाए रखने पर फोकस करेगी. ना तो वैलेंटाइन डे के नाम पर अश्लीलता फैला दी जाएगी और ना ही विरोध के नाम पर शांति व्यवस्था भंग होने दी जाएगी.
Disclaimer:ETV Bharat किसी भी प्रकार की हिंसा का समर्थन नहीं करता है. हमारा मकसद सिर्फ सत्यापित खबरें आप तक पहुंचाना है.