सागर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री जहां सागर में श्रीमद् भागवत कथा कर रहे हैं, वहीं वे समय निकालकर सागर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों पर जाकर पूजा-अर्चना भी कर रहे हैं. गुरुवार को बागेश्वर धाम सरकार जहां हरसिद्धि माता के रानगिर मंदिर पहुंचे थे और पटनेश्वर धाम में भगवान शंकर का अभिषेक किया था, तो शुक्रवार को पंडित धीरेंद्र शास्त्री कर्रापुर के बालाजी धाम और सागर के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर गढ़पहरा पहुंचे. पूजा अर्चना के अलावा बागेश्वर धाम सरकार ने रास्ते में एक वृद्ध महिला से लंबी बातचीत की और वहां मौजूद महिलाओं को साड़ियां और बच्चों को टॉफियां बांटी.
गढ़पहरा और बालाजी धाम के दर्शन:बहेरिया में चल रही बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की श्रीमद् भागवत कथा के दौरान गुरुवार को महंत रामाश्रय दास के बालाजी धाम पहुंचे, जहां उनसे और गांव के लोगों से मिलने के बाद झांसी रोड पर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर गढ़पहरा धाम पहुंच कर दर्शन कर पूजा अर्चना की. बागेश्वर धाम सरकार के पहुंचने की जानकारी मिलते ही वहां भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए, जिन्हें बागेश्वर धाम ने आशीर्वाद दिया,. वहीं गढ़पहरा धाम के वानरों को भगवान हनुमान का स्वरूप माने जाने वाले वानरों को फल खिलाएं.