मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अब भाई शालिग्राम गर्ग की राह पर बागेश्वर धाम Pandit Dhirendra Shastri! जानें क्या है पूरा मामला.. - Dhirendra Shastri Visit Gadhpahra Sagar

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों सागर में है, जहां शुक्रवार को उन्होंने लोगों से मुलाकात की. इस दौरान वे गढ़पहरा धाम में एक वृद्धा सावित्री से भी मिले और उन्होंने सावित्री से मजाक करते हुए कहा कि "आप हमें पहचान नहीं पा रहीं हैं, हम बागेश्वर धाम नहीं बल्कि उनके भाई शालिग्राम हैं."

pandit dhirendra shastri sagar katha
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री

By

Published : Apr 29, 2023, 6:55 AM IST

सागर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री जहां सागर में श्रीमद् भागवत कथा कर रहे हैं, वहीं वे समय निकालकर सागर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों पर जाकर पूजा-अर्चना भी कर रहे हैं. गुरुवार को बागेश्वर धाम सरकार जहां हरसिद्धि माता के रानगिर मंदिर पहुंचे थे और पटनेश्वर धाम में भगवान शंकर का अभिषेक किया था, तो शुक्रवार को पंडित धीरेंद्र शास्त्री कर्रापुर के बालाजी धाम और सागर के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर गढ़पहरा पहुंचे. पूजा अर्चना के अलावा बागेश्वर धाम सरकार ने रास्ते में एक वृद्ध महिला से लंबी बातचीत की और वहां मौजूद महिलाओं को साड़ियां और बच्चों को टॉफियां बांटी.

गढ़पहरा के हनुमान मंदिर और बालाजी धाम पहुंचे पंडित धीरेंद्र शास्त्री

गढ़पहरा और बालाजी धाम के दर्शन:बहेरिया में चल रही बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की श्रीमद् भागवत कथा के दौरान गुरुवार को महंत रामाश्रय दास के बालाजी धाम पहुंचे, जहां उनसे और गांव के लोगों से मिलने के बाद झांसी रोड पर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर गढ़पहरा धाम पहुंच कर दर्शन कर पूजा अर्चना की. बागेश्वर धाम सरकार के पहुंचने की जानकारी मिलते ही वहां भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए, जिन्हें बागेश्वर धाम ने आशीर्वाद दिया,. वहीं गढ़पहरा धाम के वानरों को भगवान हनुमान का स्वरूप माने जाने वाले वानरों को फल खिलाएं.

कुछ खबरें यहां पढ़ें

वृद्धा सावित्री से मिले पंडित धीरेंद्र शास्त्री:गढ़पहरा धाम से लौटते समय पंडित धीरेंद्र शास्त्री भोजपुरा गांव में वृद्ध महिला सावित्री के घर पहुंचे और उनसे चर्चा की और उनसे उनका हाल-चाल पूछा. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि "मुझे जानती हो?" तो वृद्ध महिला ने उन्हें जवाब दिया कि "हां, मैं जानती हूं कि आप बागेश्वर धाम हैं" फिर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा "मैं वह नहीं हूं, मैं तो उनका छोटा भाई हूं." तो वृद्धा ने कहा "नहीं, मैं आपको जानती हूं, आप ही बागेश्वर धाम हैं."

वृद्धा सावित्री से मिले पंडित धीरेंद्र शास्त्री

महिलाओं को बांटी साड़ी, बच्चों को टॉफी:जैसे ही भोजपुरा गांव में खबर फैली कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री गांव की एक बुजुर्ग महिला के घर पहुंचे हैं, तो महिला के घर के बाहर काफी संख्या में भक्तों की भीड़ लग गई. यहां रुककर बागेश्वर धाम सरकार ने ग्रामीणों से भी बातचीत की और वहां मौजूद महिलाओं और बच्चों को आशीर्वाद दिया. उन्होंने ग्रामीण महिलाओं को साड़ियां बांटी, तो बच्चों को टॉफी देकर कथा स्थल के लिए प्रस्थान कर गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details