सागर। जिले के सागर मेडिकल कॉलेज को एक बड़ी उपलब्धि के रूप में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने करीब एक करोड़ की राशि दान दी है. साथ ही उन्होंने कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए 10 हजार पीपीई किट भी दान दी है, इसे लेकर बीएमसी के डीन जीएस पटेल ने काफी प्रयास किए थे जिसकी बाद उन्हें यह उपलब्धि मिली. डीन के प्रयासों के साथ ही सागर में कोरोना के अब तक मिले पांचों संक्रमितों के स्वस्थ होने और संक्रमण काल में उचित प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए बीएमसी को चुना गया है. प्रदेश में केवल 2 मेडिकल कॉलेज है एक इंदौर में और सागर को इसके लिए चुना गया है.
अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने सागर मेडिकल कॉलेज को डोनेट किए 1 करोड़ रुपए - डीन डॉजी एस पटेल
अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने सागर के मेडिकल कॉलेज को एक उपलब्धि के तौर पर 1 करोड़ रुपए दान दिए हैं. साथ ही उन्होंने कोरोना से लड़ने के लिए 10 हजार पीपीई किट भी प्रदान की है.
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ जी एस पटेल ने चिकित्सा शिक्षा सचिव संजय कुमार शुक्ला के माध्यम से अजीज प्रेमजी के यहां पर कोरोना वायरस से बचाव एवं संक्रमित मरीजों के इलाज को सरल और सुगम बनाने के लिए सहायता मांगी थी. जिसके बाद परिणाम स्वरूप उन्होंने बीएमसी के बारे में जानकारी जुटाई कि बीएमसी में वायरोलॉजी लैब और अन्य जनकल्याणकारी चिकित्सकीय सुविधाएं संतोषजनक है.
उसके उपरांत उन्होंने पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र के जनमानस को लाभ पहुंचाने के लिए लगभग एक करोड़ रुपए के मेडिकल इक्विपमेंट जल्द भेजने का आश्वासन दिया. जिसमें लगभग 10,000 पीपीई किट भी हैं ताकि ग्राउंड स्तर पर कार्य कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए भी जान का खतरा कम हो और वह पूरे आत्मविश्वास के साथ काम कर सकें. अजीज प्रेमजी ने मध्य प्रदेश के केवल दो मेडिकल कॉलेज जिनमें इंदौर और सागर को सहायता प्रदान करने के लिए चुना है.