मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'अजब एमपी, गजब कारनामा', बिजली का खंभा हटाए बिना बना दी सड़क

राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के विधानसभा क्षेत्र में प्रशासनिक अधिकारियों ने गजब का कारनामा कर दिया है. यहां पर प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत बनाई जा रही सड़क के दौरान इंजीनियर ने बिजली के खंभे को शिफ्ट किए बिना सड़क बना दी.

Road built without removing electric pole
बिजली का खंभा हटाए बिना बना दी सड़क

By

Published : Mar 8, 2021, 5:00 AM IST

सागर। मध्य प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों के दावों की पोल खोलती यह तस्वीरें मध्यप्रदेश सरकार के राजस्व एवं परिवहन मंत्री की सुरखी विधानसभा से है. जहां तस्वीरों में आप सड़क के बीचो बीच बिजली के खंभे को देख रहे है. यह नजारा सागर जिले की सुरखी विधानसभा के सागर जैसीनगर मुख्य मार्ग पर हनोता पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम स्टेट हाईवे 15 से सजी सलैया गांव तक जाने वाली सड़क का हैं. यहां पर इंजीनियर ने सड़के बीच खंभा होने के बावजूद सड़क बना दी.

बिजली का खंभा हटाए बिना बना दी सड़क

अजब एमपी में रेलवे विभाग का गजब कारनामा, मृत कर्मचारी का कर दिया ट्रांसफर

  • पल्ला झाड़ते नजर आए जिम्मेदार

दरअसल स्टेट हाईवे से साजी सलैया गांव तक यह सड़क प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत बनाई गई है. जहां पर सड़क ठेकेदार द्वारा बिजली के पोल को शिफ्ट करवाए बिना ही सड़क बना दी. यह बिजली का खंबा भी बीच सड़क पर आ गया है. जिससे दुर्घटनाएं होने का डर बना रहता हैं. सड़क के दोनों और जगह है जिस पर से वाहन निकल रहे हैं. शासकीय इंजीनियर ने भी सड़क का मूल्यांकन कर दिया और कोई आपत्ति नहीं ली. इस मामले में मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन इकाई के अधिकारी अपना पल्ला झाड़ते नजर आए. उन्होंने सारा दोष बिजली विभाग पर मरते हुए कहा कि मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के द्वारा बिजली का पोल शिफ्ट करने के लिए बिजली विभाग को पत्र लिखा गया था. लेकिन बिजली विभाग ने यह पोल नहीं हटाया. जिसके चलते ठेकेदार ने कार्य में हो रहे विलंब को देखते हुए यहां पर इस मार्ग का निर्माण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details