मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर : अंतरराष्ट्रीय टीबी दिवस पर शहर में निकाली गई जागरुकता रैली - अंतरराष्ट्रीय टीबी दिवस

विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर आज शहर में जागरुकता रैली निकाली गई. रैली की शुरुआत जिला चिकित्सालय कंपाउंड से हुई, जो मुख्य सड़क मार्ग होते हुए मेडिकल कॉलेज पहुंची, जहां रैली का समापन हुआ

रैली

By

Published : Mar 24, 2019, 5:18 PM IST

सागर। विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर आज शहर में जागरुकता रैली निकाली गई. रैली की शुरुआत जिला चिकित्सालय कंपाउंड से हुई, जो मुख्य सड़क मार्ग होते हुए मेडिकल कॉलेज पहुंची, जहां रैली का समापन हुआ. इस दौरान जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के स्टाफ, ट्रेनी नर्सेस एएनएम शामिल हुए.

video


जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि टीबी रोग से बचाव के लिए जागरुक करने शहर में आज रैली निकाली गई थी. जिसके माध्यम से बताया गया कि लोग इस रोग से बचाव कैसे करें, इसका इलाज क्या है एवं सरकार ने इसके निदान के लिए क्या-क्या सुविधाएं संचालित हैं.


बता दें, विश्व को क्षय (तपेदिक) रोग यानी टीबी जैसे घातक बिमारी से मुक्त कराने के संकल्प के रूप में विश्व क्षय रोग दिवस मनाया जाता है. हालांकि शहर स्थित टीबी अस्पताल की व्यवस्था बेहर लचर है. जहां करीब 5 हजार से ज़्यादा मरीज़ों का इलाज चल रहा है. लेकिन विभाग में एक ही डॉक्टर हैं. जिसके भरोसे सभी मरीजों की जिंदगी है. वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसआर रोशन का कहना है कि इसके लिए प्रशासन स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं.


ABOUT THE AUTHOR

...view details