सागर। विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर आज शहर में जागरुकता रैली निकाली गई. रैली की शुरुआत जिला चिकित्सालय कंपाउंड से हुई, जो मुख्य सड़क मार्ग होते हुए मेडिकल कॉलेज पहुंची, जहां रैली का समापन हुआ. इस दौरान जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के स्टाफ, ट्रेनी नर्सेस एएनएम शामिल हुए.
जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि टीबी रोग से बचाव के लिए जागरुक करने शहर में आज रैली निकाली गई थी. जिसके माध्यम से बताया गया कि लोग इस रोग से बचाव कैसे करें, इसका इलाज क्या है एवं सरकार ने इसके निदान के लिए क्या-क्या सुविधाएं संचालित हैं.