मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सुरखी उपचुनाव को लेकर वायरल ऑडियो पर मचा घमासान, गोविंद सिंह राजपूत का बयान आया सामने - Audio of Dilip Patel goes viral

भाजपा विधायक गोविंद सिंह राजपूत एवं कांग्रेसी कार्यकर्ता दिलीप पटेल का कथित ऑडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उसे लेकर सियासी गलियारों में घमासान मच गया है. ऑडियो में दिलीप पटेल जहां खुद चुनाव में उनकी मदद की बात कह रहे हैं. तो सागर इलाके के कई नेताओं के बारे में बात कर रहे हैं. जिन्होंने भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत की मदद की है. हालांकि दिलीप पटेल ऑडियो के साथ छेड़छाड़ की बात कह रहे है तो वहीं गोविंद सिंह राजपूत ने ऑडियो वायरल होने की जानकारी से इंकार कर दिया है.

audio goes viral of conversation between congress leader and govind singh rajput
बीजेपी विधायक और कांग्रेस कार्यकर्ता का कथित ऑडियो वायरल

By

Published : Nov 27, 2020, 10:24 PM IST

सागर। सागर जिले की सुरखी सीट से बीजेपी विधायक गोविंद सिंह राजपूत और कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप पटेल का कथित ऑडियो वायरल हुआ है. ऑडियो में दावा किया जा रहा है कि सुरखी उपचुनाव को लेकर बातचीत की जा रही है. इस पूरे मामले पर अब सियासी घमासान मच गया है. दरअसल, ऑडियो में भाजपा विधायक गोविंद सिंह राजपूत कांग्रेस के जैसीनगर ब्लॉक के अध्यक्ष दिलीप पटेल के बीच में बातचीत हो रही है. बातचीत में दिलीप पटेल जहां खुद चुनाव में उनकी मदद की बात कह रहे हैं. तो सागर इलाके के कई नेताओं के बारे में बात कर रहे हैं. जिन्होंने भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत की मदद की है.

बीजेपी विधायक और कांग्रेस कार्यकर्ता का कथित ऑडियो वायरल

गोविंद सिंह राजपूत और कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष का ऑडियो वायरल

सुरखी विधानसभा को लेकर जो ऑडियो इन दिनों सियासी गलियारों में हलचल मचाए हुए हैं. इस ऑडियो में सुरखी विधानसभा से चुनाव जीते बीजेपी प्रत्याशी पूर्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर ब्लॉक के अध्यक्ष गोविंद पटेल के बीच में बातचीत हो रही है. बातचीत में लग रहा है कि मानों सागर जिले की पूरी कांग्रेस अपने ही प्रत्याशी के खिलाफ काम कर रही थी और बीजेपी प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत की मदद कर रही थी. हालांकि गोविंद सिंह राजपूत कांग्रेस छोड़कर ही बीजेपी में पहुंचे हैं और उनका इलाके में काफी प्रभाव रहा है. चुनाव के दौरान जैसीनगर ब्लॉक के अध्यक्ष दिलीप पटेल को प्रताड़ित करने के आरोप भी उन पर लगे थे, लेकिन वायरल ऑडियो में जो बातचीत हो रही है. उससे लग रहा है कि दिलीप पटेल भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत से मिल गए थे और अपनी पार्टी से भीतरघात कर रहे थे. इस ऑडियो में वो सागर जिले के कई ऐसे नेताओं के नाम ले रहे हैं.

ऑडियो में कांग्रेस में हुई भीतरघात की बात निकल कर सामने आ रहा है, जिसमें गोविंद सिंह राजपूत कांग्रेसी नेताओं द्वारा उनके पक्ष में माहौल बनाने और मतदान करवाने की बात कह रहे हैं. जिसको कांग्रेस नेता दिलीप पटेल स्वीकार करते नजर आ रहे हैं. इस बीच पैसे बांटने जैसी बात भी की जा रही है. ऑडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप पटेल ने अपने और गोविंद सिंह राजपूत के बीच फोन पर बातचीत होने की बात स्वीकार की लेकिन ऑडियो वायरल कर बातों को गलत तरीके से प्रस्तुत करने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें:बीजेपी विधायक और कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष की बातचीत का ऑडियो वायरल

वायरल ऑडियो से हुई छेड़छाड़- दिलीप पटेल

कांग्रेस के जिस ब्लॉक अध्यक्ष और भाजपा प्रत्याशी के बीच ऑडियो में बातचीत होने की बात कही जा रही है. उस ऑडियो की पुष्टि जैसीनगर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप पटेल ने की है, लेकिन दिलीप पटेल का कहना है कि मतगणना के बाद गोविंद सिंह का फोन आया था. उन्होंने कांग्रेस पार्टी की मेहनत के लिए बधाई दी थी और उनकी जीत के लिए मैंने भी उनको बधाई दी थी, लेकिन बाद में जो क्षेत्र के कद्दावर नेताओं के नाम सामने आए हैं, वह गलत हैं. ऑडियो को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है. मैंने पार्टी के लिए समर्पण से काम किया है. वहीं मामले में बीजेपी विधायक गोविंद सिंह राजपूत ने ऑडियो वायरल होने की जानकारी से इंकार कर दिया है.

गौरतलब है कि सुरखी विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने पूर्व बीजेपी विधायक पारुल साहू को कांग्रेस में शामिल कर सुरखी विधानसभा से कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया था और तब से ही क्षेत्र में कांग्रेस के भीतर और असंतोष जैसी बातें सामने आ रही थी. ऑडियो में लिए गए नाम जैसे कि प्रमिला सिंह राजपूत जो कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट के लिए पुरजोर दावेदारी कर रही थी, उनका भी ऑडियो में नाम लिया गया है. जो कि कांग्रेस के भीतर असंतोष और भितरघात की ओर इशारा कर रहे हैं.

नोट- ईटीवी भारत इस ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details