गोपाल भार्गव को तीन दिन की मोहलत, माफी नहीं मांगी तो जंतर मंतर पर धरना देंगी कांग्रेस प्रत्याशी - ज्योति पटेल ने भार्गव को तीन दिन की मोहलत दी
Congress Candidates Protest:रहली से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल ने मंत्री गोपाल भार्गव से सबूत मांगे है. ज्योति पटेल ने कहा कि जो भी गोपाल भार्गव ने कहा है वह इसके प्रमाण दें, नहीं तो माफी मांगे. ऐसा नहीं करने पर कांग्रेस प्रत्याशी ने जंतर-मंतर पर धरना देने की बात कही है.
सागर।रहली विधानसभा से भाजपा के दिग्गज नेता गोपाल भार्गव के खिलाफ चुनाव लड़ी कांग्रेस की प्रत्याशी ज्योति पटेल ने मंत्री गोपाल भार्गव द्वारा उनके बारे में की गई अनर्गल टिप्पणियों के सबूत मांगे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल ने कहा है कि गोपाल भार्गव ने मेरे बारे में कहा है कि वह अपने दोस्तों के साथ गढ़ाकोटा में क्या कर रही थी. उनके कुछ वीडियो फोटो भी सामने आए हैं. वही एक चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि लोग यहां हनीमून मनाने आए थे, तो वह इन आरोपों के सबूत पेश करें, नहीं तो माफी मांगे.
वहीं ज्योति पटेल ने भाजपा से गोपाल भार्गव पर कार्रवाई की मांग की है. ज्योति पटेल ने गोपाल भार्गव को 3 दिन की मोहलत दी है और सबूत पेश न करने की स्थिति में दिल्ली में जंतर मंतर पर धरना देने की बात कही है.
तीन दिन में आरोप सिद्ध करें या माफी मांगे: रहली विधानसभा से कांग्रेस की प्रत्याशी ज्योति पटेल ने आरोप लगाया है कि मतदान के दूसरे दिन 18 नवंबर को जब मैं अपने साथियों के साथ गढ़ाकोटा पहुंची थी और हम लोगों पर हमला किया गया था. उसी रात में गोपाल भार्गव ने घटना को लेकर अपना बयान देते हुए मेरे खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया था. उन्होंने कहा था कि यह महिला प्रत्याशी अपने दोस्तों के साथ गढ़ाकोटा में क्या कर रही थी ? उसकी कुछ फोटो भी दोस्तों के साथ आई है?
वहीं दूसरा बयान में कहा था कि यह लोग कौन सा हनीमून मनाने के लिए गढ़ाकोटा आए थे. इन दोनों बयानों को लेकर ज्योति पटेल का कहना है कि गोपाल भार्गव 3 दिन के भीतर अपने द्वारा कही बातों को सिद्ध करें और उनके सबूत पेश करें. मैं गोपाल भार्गव की इस हरकत की निंदा करती हूं और राज्य और राष्ट्रीय महिला आयोग से उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करती हूं. वहीं भारतीय जनता पार्टी से मेरा कहना है कि यह सिर्फ मेरा नहीं बल्कि महिला जाति का अपमान है और भाजपा महिला सशक्तिकरण की बड़ी-बड़ी बातें करती है. महिलाओं के बारे में ऐसी टिप्पणी करने वाले नेताओं को तत्काल पार्टी से बर्खास्त करना चाहिए. ज्योति पटेल ने मंत्री गोपाल भार्गव से अनुरोध करते हुए कहा है कि वो तीन दिन में अपने आरोप सिद्ध करें या फिर या फिर सार्वजनिक रूप से माफी मांगे, नहीं तो मैं दिल्ली में जंतर मंतर में धरना दूंगी.
क्या है मामला: 17 नवंबर को हुए मतदान के बाद रहली विधानसभा की कांग्रेस प्रत्याशी दूसरे दिन 18 नवंबर को रहली विधानसभा क्षेत्र के गढ़ाकोटा कस्बे में अपने साथियों के साथ सहयोगी नेता से मिलने पहुंची थी. जब वह उनके घर पहुंची, तो घर के बाहर खड़े वाहनों पर तोड़फोड़ की गई और कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल के साथियों के साथ मारपीट की गई. घटना को लेकर जहां ज्योति पटेल ने मंत्री गोपाल भार्गव, उनके भाई श्रीराम भार्गव और बेटे अभिषेक भार्गव पर हमला करने और हत्या की साजिश रचने के आरोप लगाए थे.
उसी रात घटना को लेकर मंत्री गोपाल भार्गव का बयान सामने आया था. जिसमें उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के गढ़ाकोटा आने पर सवाल खड़े किए थे और अपनी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था. घटना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी रहली पहुंचे थे. उन्होंने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद गढ़ाकोटा थाने पहुंचकर मामले में दर्ज FIR की जानकारी ली और घटना को लेकर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा था कि मुझे गोपाल भार्गव से ये उम्मीद नहीं थी.