मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर में एएसआई पर एसिड से हमला, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया - सागर में एएसआई पर हमला

सागर में पुलिस कर्मियों के साथ वारंटी आरोपी की तलाश में निकले एएसआई पर वारंटी ने एसिड से हमला कर दिया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

एएसआई पर एसिड से हमला

By

Published : Sep 29, 2019, 7:07 PM IST

सागर।जिले में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे अब पुलिस पर भी हमला करने से गुरेज नहीं कर रहे. ताजा मामला सागर के कोतवाली से सामने आया है जहां एक वारंटी आरोपी ने एएसआई पर एसिड से हमला कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है. वहीं पीड़ित पुलिस अधिकारी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

सागर में एएसआई पर एसिड से हमला

कोतवाली थाने में पदस्थ एएसआई अनिल कुजूर अपने साथी पुलिस कर्मियों के साथ वारंटी की तलाश करने गए थे. तभी उन पर आरोपी योगेश सोनी ने सोने के काम में उपयोग होने वाली एसिड से हमला कर दिया. जिसमें एएसआई का हाथ और सीना गम्भीर रूप से झुलस गया है. इसके बाद पीड़ित एएसआई को तुरन्त इलाज के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कालेज लाया गया, जहां से ऐतिहात के चलते उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीड़ित अब खतरे से बाहर है. मामला दर्ज कर आरोपी योगेश सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details