मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संगीन आरोपियों को पैरोल देना नकली 'मामा' का भांजियों और बहनों पर अत्याचार-अरुण यादव - Protest against parole of serious prisoners

सागर दौरे के दौरान पूर्व मंत्री अरुण यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. अरुण यादव ने जेलों में बंद संगीन आरोपियों को पैरोल पर छोड़ने के सरकार के फैसले का विरोध करते हुए कहा है कि ये हमारी बहनों पर अत्याचार है.

संगीन आरोपियों को पैरोल देना नकली 'मामा' का भांजियों और बहनों पर अत्याचार-अरुण
संगीन आरोपियों को पैरोल देना नकली 'मामा' का भांजियों और बहनों पर अत्याचार-अरुण

By

Published : Jun 18, 2021, 9:34 PM IST

सागर। एक दिन के सागर दौरे पर आए पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने शिवराज सरकार के उस फैसले को लेकर जमकर हमला बोला है. जिसमें कहा गया है कि अब प्रदेश की जेलों से संगीन अपराधों के कैदियों को भी पैरोल दी जाएगी. अरुण यादव ने कहा है कि प्रदेश की सरकार यह घिनौना कृत्य कर रही है. वे कैदी जिनके ऊपर संगीन और गंभीर दुष्कर्म जैसे आरोप हैं, उनको पैरोल दी जा रही है. प्रदेश के नकली मामा के राज में मध्य प्रदेश की भांजियां और बहनों के साथ अत्याचार किया जा रहा है.

संगीन आरोपियों को पैरोल देना नकली 'मामा' का भांजियों और बहनों पर अत्याचार-अरुण
'नकली 'मामा' का भांजियों और बहनों पर अत्याचार'
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने कहा है कि मध्य प्रदेश की सरकार बहुत ही घिनौना कृत्य कर रही है. जिन कैदियों के ऊपर संगीन और गंभीर रेप जैसे आरोप हैं, जो जेल में बंद हैं. उन्हें पैरोल दी जा रही है. आपको बताना चाहता हूं कि 2011 में इसी सरकार और इसी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में कानून बनाया गया था कि मध्यप्रदेश में बलात्कारियों को फांसी की सजा दी जाएगी. इसको सबने और विपक्ष के रूप में कांग्रेस ने भी समर्थन किया था. आज यही सरकार उन्ही संगीन आरोपियों को पैरोल पर छोड़ना चाहती है. कांग्रेस पार्टी इसका पुरजोर विरोध करती है. नकली मामा के राज में मध्यप्रदेश की भांजियों और बहनों के साथ अत्याचार हो रहा है. आप अंदाजा लगाइए कि जिन कैदियों पर संगीन आरोप हैं. उनको पैरोल पर छोड़े जाने पर उन परिवारों पर क्या बीतेगी, जिन परिवारों के साथ उन्होंने अपराध किया है. उन्होंने सरकार के इस कदम को कोई इंटरनल एजेंडा होने की भी आशंका जताई है.

कांग्रेस प्रदेश संगठन में फेरबदल तय, जल्द हो सकता है कमलनाथ की नई टीम का ऐलान

'कमलनाथ के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा अगला विधानसभा चुनाव'
वहीं मध्यप्रदेश के संगठन में चल रहे घमासान और नाराज अजय सिंह और अरुण यादव की मुलाकात के सवाल पर, उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में सबके लिए अपनी बात रखने की छूट है और किसी भी तरह का अंतर्विरोध नहीं है. हमारी पार्टी एकजुट होकर कमलनाथ के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी, आगामी चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि संगठन स्तर पर हमने इसकी तैयारियां तेज कर दी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details