सागर। जिले में आर्मी मेले का आयोजन किया गया, इसमें आर्मी ऑफिसर के आलावा एनसीसी कैडेट्स के भी लोग शामिल हुए,इस आयोजन में शहर के युवाओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया,इस आयोजन का नाम अपनी सेना को जानिए रखा गया, जिसके अंतर्गत इन्फेंट्री बटालियन के हथियार और तोपखाना रेजीमेंट की तोपे व सर्विलेंस उपकरण जो की हमारी सेना को दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बनाते हैं उसका का प्रदर्शन किया गया.
“अपनी सेना को जानिए” कार्यक्रम का आयोजन, बड़ी संख्या में युवा हुए शामिल - mp news sagar army fair
“अपनी सेना को जानिए”कार्यक्रम का सागर में हुआ आयोजन,आर्मी ऑफिसर ने युवाओं को बताया की क्या होता है सेना में खास
शाहबाज डिवीजन द्वारा सागर में आर्मी पब्लिक स्कूल के सामने आर्मी परेड ग्राउंड में एक सैन्य प्रदर्शनी का आयोजन हुआ. इस दौरान भारतीय सेनाओं में अपनी सेवा देने के इच्छुक विद्यार्थियों को सेना में विभिन्न प्रकार के कमीशन व भर्ती प्रक्रिया को बताने के लिए एक सूचना केंद्र का आयोजन किया गया. इसके अतिरिक्त मार्शल धुन को मिलिट्री बैंड ने प्रस्तुत किया.
मेले के माध्यम से जिज्ञासु लड़के व लड़कियों को आधुनिक हथियारों को भी समीप से देखने का अवसर प्रदान किया गया. युवाओं ने ऐसे कार्यक्रम की सराहना की.