सागर। पिछले 39 दिनों से शासकीय सेवक घोषित किए जाने सहित अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की भीषण गर्मी के चलते तबीयत बिगड़ने के मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में सागर शहर के लाजपत पुरा वार्ड की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शहनाज बानो की तबीयत बिगड़ने के बाद कल शाम उनका निधन हो गया. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के निधन से आक्रोशित कार्यकर्ताओं और सहायिकाएं और आंदोलित हो गई हैं. उन्होंने अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को शहनाज बानो का शव रखकर प्रदर्शन का ऐलान किया है.
क्या है मामला :शासकीय सेवक घोषित किए जाने सहित आठ सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 39 दिनों से प्रदेशभर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का आंदोलन चल रहा है. भीषण गर्मी के दौरान भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका आंदोलनरत हैं. इसी कड़ी में बुधवार को सागर के लाजपत पुरा वार्ड की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शहनाज बानो की तबीयत बिगड़ गई थी, जिन्हें बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान गुरुवार रात को उनकी मौत हो गई. शहनाज बानो की मौत की खबर फैलते ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं में आक्रोश है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने ऐलान किया है कि शुक्रवार को वह शहनाज बानो का जनाजा आंदोलन स्थल पर रखकर प्रदर्शन करेंगे.