मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Amrit Yojana नए साल में सागर वासियों को मिलेगी सस्ते और अच्छे परिवहन की सौगात, चार रूट पर चलेंगी अत्याधुनिक बसें

इंदौर को देखकर मध्यप्रदेश के अन्य शहरों ने भी स्मार्टसिटी बनने के लिए प्रतिस्पर्धा तेज कर दी है. इसी कड़ी में सागर, अमृत योजना के तहत शहर को सस्ते और अच्छे परिवहन की सौगात नए साल में देने जा रहा है. इन बसों के संचालन के लिए शहर के चार रूटों को तय किया गया है. इसके लिए पूरा रोडमैप तैयार किया जा चुका है. जिसके तहत 16 से 24 किमी. तक इन बसों का संचालन किया जाएगा. (sagar city bus amrut yojna local transport)

sagar city bus amrut yojna local transport
नए साल में सागर वासियों मिलेगी सस्ते और अच्छे परिवहन की सौगात

By

Published : Nov 16, 2022, 1:23 PM IST

सागर। सागर जिला मुख्यालय के साथ ही संभागीय मुख्यालय भी है. यहां रोजाना अपने कामकाज के लिए शहर के आस-पास और करीब 5 जिलों के लोगों का आवागमन होता है. नगरवासियों के साथ-साथ ऐसे लोगों को आवागमन के लिए सस्ती और बेहतर परिवहन सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शासन की amrit yojana के तहत शहरी लोक परिवहन बस संचालन सेवा (सिटी बस सर्विस) का शुभारम्भ जल्दी ही किया जाएगा. इसके लिए निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर बस संचालकों का चयन किया गया है. अक्टूबर माह में संपन्न हुई प्रक्रिया के तहत माना जा रहा है कि नए साल के जनवरी माह में सागर शहर के लिए अपनी अत्याधुनिक बस सेवा मिल जाएगी. (sagar residents will get gift of good transport)

Sagar City Stadium: अत्याधुनिक खेल सुविधा से लैस है सागर का सिटी स्टेडियम, गौरव दिवस पर CM शिवराज करेंगे लोकार्पण

बस संचालकों के साथ अनुबंधः राज्य स्तरीय तकनीकी समिति व कंपनी के संचालक मण्डल की स्वीकृति के बाद 20 अक्टूबर 2022 को बस संचालकों से अनुबंध की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है. अनुबंध अनुसार 90 दिनों में बस संचालकों द्वारा बसों का क्रय कर शहर में बस संचालन प्रारम्भ किया जाना है. इसके लिए बस संचालकों को पत्र के माध्यम से निर्देशित किया गया है. शहरी विस्तार क्षेत्र को समाहित करने के साथ ही लगभग 16 किलोमीटर से 24 किलोमीटर तक लम्बाई के 4 मुख्य मार्गों से होते हुए शहर के एक छोर से दूसरे छोर की बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इन बसों के 4 कलस्टर रूट निर्धारित किए गए हैं. (agreement with bus operators)
कलस्टर-1 में बहेरिया से न्यू आरटीओ ऑफिस तक मार्ग निर्धारित है. इस मार्ग में लगभग 17 स्टॉपेज नागरिकों की सुविधा के लिए तय किए गए हैं.

कलस्टर-2 में बम्होरी से न्यू ग़ल्लामंडी तक मार्ग निर्धारित किया गया है. इस मार्ग में लगभग 17 स्टॉपेज हैं.

कलस्टर-3 में बम्होरी से रतोना तक मार्ग निर्धारित किया गया है. इस मार्ग में लगभग 24 स्टॉपेज हैं.

कलस्टर-4 में कनेरादेव से न्यू ग़ल्लामंडी तक मार्ग निर्धारित किया गया है. इस मार्ग में लगभग 23 स्टॉपेज हैं.

जनता को मिलेगा ये फायदाः इन बसों के संचालन से जनता को यातायात के लिए सस्ती और बेहतर सुविधाएं मुहैया होंगी. निजी व लोकल टैक्सी संचालक जो इस दूरी के लिए अधिक किराया वसूल करते हैं और क्षमता से अधिक सवारियों को बैठाने के साथ ही अधिक समय तक वाहनों को रोके रखते हैं, ऐसी विभिन्न यातायात संबंधी समस्याओं से लोगों को छुटकारा मिलेगा. निर्धारित समयानुसार चलने वाली इन सिटी बसों से आवागमन के लिए टाइम भी मैनेज कर सकेंगे. निर्धारित रूट अनुसार बसों के संचालन से अधिक ट्रैफिक का भी सामना नहीं करना पडे़गा. अलग-अलग रूटों पर चलने वाली इन बसों के बेहतर संचालन एवं यात्री सुविधा के लिए लगभग आधा किलोमीटर से लेकर ढाई किलोमीटर तक की दूरी पर बनाए गए विभिन्न स्टॉपेजों के निर्माण से रहवासियों को बेहतर रोजगार का अवसर मिलेगा. (sagar will get gift of good transport in new year)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details