मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Agniveer Recruitment Rally:सागर में 6 अक्टूबर से अग्निवीर भर्ती रैली, प्रशासन हुआ मुस्तैद, सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से होगी निगरानी - आर्मी रैली भर्ती सागर

सागर में 6 से 20 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली को लेकर प्रशासन मुस्तैद हो गया है. प्रशासन ने अग्निवीर रैली स्थल पर रिहर्सल भी किया. भर्ती में 14 जिलों के 73 हजार से अधिक युवा शामिल होंगे. सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन के माध्यम से भर्ती स्थल की निगरानी की जाएगी. जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन नगर पालिक निगम क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग ने रैला की आवश्यक तैयारियां कर ली हैं. (agniveer railly mp) (sagar administration guidelines) (agniveer railly sagar exam) (agniveer recruitment rally sagar) (guidelines agniveer railly mp)

agniveer recruitment rally sagar
सागर अग्निवीर भर्ती रैली

By

Published : Oct 4, 2022, 10:19 PM IST

Updated : Oct 4, 2022, 11:08 PM IST

सागर।जिले में 6 से 20 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली को लेकर सागर कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक तरुण नायक और कर्नल संतोष कुमार ने अग्निवीर रैली स्थल पर अंतिम रिहर्सल किया. अग्निवीर भर्ती रैली परीक्षा का आयोजन शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज बहेरिया के ऑडिटोरियम में संपन्न होगा. जिसमें 14 जिलों के 73 हजार से अधिक युवा शामिल होंगे. अग्निवीर भर्ती में प्रतिदिन 5 हजार युवाओं की परीक्षा होगी. जो युवा परीक्षा में चयनित होंगे, उनकी उसी दिन सभी परीक्षाएं आयोजित की जाएगी. अग्निवीर भर्ती रैली की सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जाएगी, जिससे कि कोई भी अव्यवस्था उत्पन्न न हो. (agniveer recruitment rally sagar)

सागर अग्निवीर भर्ती रैली

भर्ती रैली को लेकर प्रशासन ने जारी किए दिशा-निर्देश: अग्निवीर भर्ती रैली परीक्षा में मध्यप्रदेश के 14 जिले के ग्वालियर ,भिंड ,मुरैना, गुना ,शिवपुरी ,अशोकनगर ,दतिया, शिवपुरी ,निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना ,दमोह, छतरपुर एवं सागर के 73 हजार युवा शामिल है. रैली में शामिल होने वाले युवाओं को प्रशासन दिशा-निर्देश जारी किए हैं. (guidelines agniveer railly mp)

सागर अग्निवीर भर्ती रैली

जिसमें-

  • युवा अपने साथ पांचवी,आठवीं, दसवीं,12वी और आईटीआई की अंकसूची, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र,निवास प्रमाण पत्र,एनसीसी परीक्षा का प्रमाण पत्र, खेलकूद का प्रमाण पत्र,10 पासपोर्ट साइज की फोटो शपथ पत्र अपने साथ लाएं.
  • भर्ती में शामिल होने वाले युवाओं के प्रवेश द्वार पर उनकी और उनके सामान की जांच की जाएगी. जिसमें विशेष रूप से मेडिसन और एनर्जी वाली मेडिसन की भी जांच की जाएगी.
  • समस्त परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र बारकोड के सहित होंगे. बारकोड के परीक्षण के बाद ही रैली स्थल पर प्रवेश दिया जाएगा.
  • 10वीं, 12वीं की अंकसूची की जांच भी शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा की जाएगी.
  • परीक्षा में असफल युवाओं को तत्काल बस के माध्यम से उनके गंतव्य तक उचित किराये के माध्यम से भेजा जाएगा.

सेना भर्ती रैली की मांग को लेकर 'दिल्ली दौड़'...युवक ने तय किया 50 घंटे में 300 KM का सफर

प्रशासन ने किए गए इंतजाम: कर्नल संतोष कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन नगर पालिक निगम क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं इंजीनियरिंग कॉलेज के द्वारा समन्वय स्थापित किया गया है. उन्होंने बताया कि कलेक्टर दीपक आर्य द्वारा जिला प्रशासन के समस्त विभागों के द्वारा आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की गई है. इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने विभाग के माध्यम से पुलिस बल उपलब्ध कराया है जो लगातार सेना के साथ रैली स्थल पर सुरक्षा के मद्देनजर मौजूद रहेगा. रैली स्थल पर स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से एंबुलेंस, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, दवा एवं आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है. इसी प्रकार नगरीय निकाय द्वारा स्थाई एवं अस्थाई शौचालय, पेयजल की व्यवस्था कराई गई है. विद्युत मंडल के द्वारा संपूर्ण रैली स्थल पर 24 घंटे प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है. जिससे कि कहीं भी कोई असुविधा का सामना ना करना पड़े. (agniveer railly mp) (sagar administration guidelines) (agniveer railly sagar exam)

Last Updated : Oct 4, 2022, 11:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details