सागर।सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जानकारी मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी देवरी तत्काल रसेना ग्राम पहुंचे. गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें रसेना हाई स्कूल के प्रिंसिपल और महिला शिक्षकों के बीच जमकर गालीगलौज हुई थी. महिला शिक्षिका ने प्रभारी प्रिंसिपल को चप्पलों से पीटा भी था. दोनों का तबादला :गांव के सरपंच, उप सरपंच, पंच, समिति के अध्यक्ष एवं स्कूल के विद्यार्थियों के कथन लिए गए, जिसके बाद तत्कालीन परिस्थिति को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक द्वारा प्रभारी प्राचार्य हरगोविंद जाटव को शासकीय हॉयर सेकेंडरी स्कूल सहजपुर ब्लॉक केसली एवं शिक्षिका विनीता धुर्वे को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरी में स्थानांतरित करने का आदेश जारी किया गया.
Sagar MP चप्पल मारने का वीडियो वायरल होने के बाद प्रिंसिपल और महिला शिक्षक का ट्रांसफर - प्रिंसिपल और महिला शिक्षक का ट्रांसफर
सागर जिले के देवरी विकासखंड के ग्राम रसेना के शासकीय हाई स्कूल में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य हरगोविंद जाटव एवं शिक्षिका विनीता धुर्वे के विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन द्वारा तत्काल कार्रवाई की गई. दोनों का तबादला कर दिया गया है. विवाद में खूब चप्पलें चली थीं. Sagar Principal Teacher Fight, Action after video viral, Principal and teacher transferred, Slippers fight teachers Sagar MP
क्या मिला जांच में :मौके पर पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी को ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों और स्कूल के अन्य शिक्षकों और विद्यार्थियों ने बताया था कि प्रभारी प्रिंसिपल और महिला शिक्षिका के बीच आए दिन झगड़े होते हैं और इसी तरह मारपीट की नौबत बन जाती है. इससे जहां विद्यालय की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. वहीं शिक्षकों की इन हरकतों के चलते बच्चों की मानसिकता पर असर पड़ रहा है. Sagar Principal Teacher Fight, Action after video viral, Principal and teacher transferred, Slippers fight teachers Sagar MP