मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नवरात्र के बाद मां दुर्गा की मूर्तियों का शुरू हुआ विसर्जन, भक्ति भाव से दी गई विदाई - सागर में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र

सागर में नवरात्रि के बाद दशहरे पर माता की मूर्तियों के विसर्जन का दौर जारी है. शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों से विसर्जन के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. सागर में राजघाट बांध सहित विवश नदी एवं अन्य कई स्थानों पर दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए व्यवस्था की गई है.

vidsarjan
विसर्जन के लिए आए श्रद्धालु

By

Published : Oct 27, 2020, 9:02 AM IST

सागर। 10 दिन की पूजा- आराधना के बाद मां दुर्गा को भक्तों ने भक्ति भाव से विदाई दी. इस दौरान गाजे बाजे के साथ धूमधाम से अपने-अपने साधनों से प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. सागर में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र, सभी जगह विसर्जन के लिए मुख्य सड़कों पर झांकियों के साथ नाचते गाते भक्तों का तांता लगा रहा.

नाचते गाते भक्तों का तांता लगा
सागर में राजघाट बांध सहित विवश नदी एवं अन्य कई स्थानों पर दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए व्यवस्थाएं की गई थीं, जहां पुलिस बल की सुरक्षा के बीच प्रतिमाओं का विसर्जन कराया गया. ग्रामीण क्षेत्रों में भी सड़कों पर देवी भक्तों का तांता लगा रहा. जहां ज्यादातर ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से देवी प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए ले जाया गया.

इस दौरान देवी मां को भक्ति भाव से विदाई देते हुए भक्तों ने कोरोना संक्रमण से मुक्ति एवं शुभ मंगल कामना की. इस दौरान क्या बच्चे, क्या बूढ़े सभी देवी मां के चल समारोह में झूमते नाचते गाते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details