सागर।अवैध निर्माणों के खिलाफ प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा हैं. वहींमाफिया मुक्त शहर के तहत जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम के साथ मिलकर आपराधियों के अवैध निर्माण को जमींदोज करने की कार्रवाई कर रहा है. जिसके तहत शहर के गोपालगंज में गांजा तस्कर और करीला क्षेत्र में आदतन अपराधी के अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई की गई.
अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर - sagar
सागर जिले में जिला प्रशासन और निगम की टीम ने अपराधियों के अवैध निर्माणों को तोड़ने की कार्रवाई की. वहीं बीते दिनों ट्राफिक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने वाले आरोपी के अवैध मकान को भी तोड़ा गया.
150 किलो गांजे के साथ पकड़े गए थे आरोपी
7 जनवरी को कैंट थाना क्षेत्र में 150 किलो गांजे के साथ तीन आरोपीयों को पुलिस ने पकड़ा था. आरोपियों के पास से नौ लाख से ज्यादा का गांजा पकड़ा गया था. मामले में आरोपी भक्त राम तिवारी के अवैध मकान निर्माण को नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम ने जमींदोज कर दिया. बता दे गांजा तस्करी के मुख्य आरोपी राम कुमार श्रीवास्तव के अवैध निर्माण पर पुलिस ने पहले ही कार्रवाई कर दी थी. वहीं दो दिन पहले ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने वाले आरोपी गणेश अग्रवाल के अवैध निर्माण पर भी जेसीबी चली और उसका अवैध मकान तोड़ा गया.