मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मान जाइए, वर्ना जान जाएगी ! कोरोना पर और सख्ती - Corona Guideline

मध्यप्रदेश में मंगलवार को 817 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. संक्रमितों की संख्या 2,70,208 हो गई है. मंगलवार को कोरोना संक्रमण से एक मरीज की मौत हो गई. बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सागर जिला प्रशासन ने क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक आयोजित कर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं.

Strict administration
प्रशासन सख्त

By

Published : Mar 17, 2021, 12:01 PM IST

सागर। प्रदेश में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या को लेकर जिला प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. इस सिलसिले में कल क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें मेले और बड़े आयोजनों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का फैसला लिया गया है. साथ ही मास्क नहीं लगाने पर चालानी कार्रवाई शुरू कर दी गई है, इसके अलावा महाराष्ट्र से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग के साथ उन्हें तीन दिन के लिए आइसोलेशन में रखने का निर्णय लिया गया है.

दीपक सिंह, कलेक्टर

क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में लिए गए फैसले

क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में कलेक्टर दीपक सिंह ने निर्देश दिए हैं कि जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए आज से "रोको टोको अभियान" शुरू किया जाएगा. मास्क ना लगाने पर चालानी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा है कि बड़े आयोजनों के लिए सशर्त अनुमति जारी की जाएगी. सागर बीना स्टेशनों पर आने वाले व्यक्तियों की स्क्रीनिंग कर उनका रिकॉर्ड रखा जाएगा. कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से आरआरटी और एमएमयू टीमों का गठन करने के निर्देश दिए हैं, जो संक्रमित व्यक्तियों के क्षेत्र में जाकर कॉन्टेक्ट हिस्ट्री की जानकारी लेकर उन्हें आइसोलेट करेंगे.

पुलिस कर रही चालानी कार्रवाई

कोरोना गाइडलाइन पालन करने की मुख्यमंत्री ने की अपील

आइसोलेट व्यक्ति एवं होम क्वारेंटीन किए गए व्यक्तियों की सतत मॉनिटरिंग भी करने के निर्देश दिए गए हैं. स्थानीय पार्क में 100 व्यक्तियों से ज्यादा को प्रवेश ना दिया जाए और स्विमिंग पूल तत्काल बंद कर दिए जाएं. बड़ी दुकान और मॉल में बगैर मास्क के प्रवेश नहीं होगा. सभी दुकानदार फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

सरकार द्वारा जारी की गई नई कोरोना गाइडलाइन का पालन ना करने पर जिला पुलिस अधीक्षक ने कानूनी कार्रवाई किए जाने के भी निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details