सागर। प्रदेश में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या को लेकर जिला प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. इस सिलसिले में कल क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें मेले और बड़े आयोजनों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का फैसला लिया गया है. साथ ही मास्क नहीं लगाने पर चालानी कार्रवाई शुरू कर दी गई है, इसके अलावा महाराष्ट्र से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग के साथ उन्हें तीन दिन के लिए आइसोलेशन में रखने का निर्णय लिया गया है.
क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में लिए गए फैसले
क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में कलेक्टर दीपक सिंह ने निर्देश दिए हैं कि जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए आज से "रोको टोको अभियान" शुरू किया जाएगा. मास्क ना लगाने पर चालानी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा है कि बड़े आयोजनों के लिए सशर्त अनुमति जारी की जाएगी. सागर बीना स्टेशनों पर आने वाले व्यक्तियों की स्क्रीनिंग कर उनका रिकॉर्ड रखा जाएगा. कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से आरआरटी और एमएमयू टीमों का गठन करने के निर्देश दिए हैं, जो संक्रमित व्यक्तियों के क्षेत्र में जाकर कॉन्टेक्ट हिस्ट्री की जानकारी लेकर उन्हें आइसोलेट करेंगे.