मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ओवरब्रिज निर्माण के लिए तोड़ी 26 दुकानें, दुकानदारों ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार - सागर न्यूज

बीना में ओवरब्रिज के निर्माण के लिए एमएस कॉम्पलेक्स की करीब 26 दुकानों को शासन ने तोड़ दिया है, जिससे दुकानदारों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उनका कहना है कि प्रशासन ने गैरकानूनी तरीके से दुकानें तोड़ी हैं.

ओवरब्रिज निर्माण के लिए तोड़ी 26 दुकाने

By

Published : Oct 24, 2019, 9:47 AM IST

Updated : Oct 24, 2019, 10:38 AM IST

सागर। बीना में बन रहे ओवरब्रिज के निर्माण के चलते रास्ते में रोड़ा बन रही सब्जी मंडी के पास एमएस कॉम्लेक्स की करीब 26 दुकानों को शासन ने तोड़ दिया है, जिससे दर्जनों दुकानदारों की रोजी-रोटी छिन गई है.

ओवरब्रिज निर्माण के लिए तोड़ी 26 दुकानें

दुकानदारों का आरोप है कि उन्होंने दुकान लेने के लिए जमीन मालिक को लाखों रुपए दिए थे, जो दुकान खाली करने पर पूरा वापस कर दिया जाएगा. वहीं शासन दुकानें तोड़ने का मुआवजा जमीन मालिक को देगा. ऐसे में दुकानदारों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. दुकानदारों ने अधिवक्ता अशोक जैन के माध्यम से प्रशासन और दुकान मालिक को नोटिस जारी कराए थे, जिसमें जमीन मालिक को जमा की गई राशि को वापस दिलाने की मांग की गई है. वहीं एडवोकेट अशोक जैन का कहना है कि प्रशासन ने अवैधानिक तरीके से दुकानें तोड़ने की कार्रवाई की है.

Last Updated : Oct 24, 2019, 10:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details