मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर को अनलॉक करने की तैयारी, लेफ्ट-राइट और रूल ऑफ सिक्स फॉर्मूले पर खुलेगा बाजार - सागर नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार

सागर जिला प्रशासन ने अनलॉक की तैयारियां तेज कर दी है. 5 जून सुबह 6 बजे से जिला अनलॉक होगा. लेफ्ट-राइट फॉर्मूले के तहत प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

Administration preparing to unlock sagar by left right rule
सागर को अनलॉक करने की तैयारी

By

Published : Jun 2, 2021, 10:30 PM IST

सागर।बुधवार से सागर जिला प्रशासन ने अनलॉक की तैयारियां तेज कर दी है. 5 जून सुबह 6 बजे से जिला अनलॉक होगा. जिसकी प्रक्रिया लेफ्ट-राइट फॉर्मूले के तहत शुरू की जाएगी. जिसके लिए नगर निगम प्रशासन की टीम ने स्टीकर चिपकाना शुरू कर दिया है. रूल ऑफ सिक्स का फार्मूला भी दुकानदारों के लिए तय किया जाएगा.

प्रशासन ने शुरू की अनलॉक की तैयारी

बुधवार को पूरे शहर में बाजारों की लेफ्ट और राइट साइड की दुकानें तय की गई. नगर निगम की इस प्रक्रिया से तय है कि बाजार को लेफ्ट और राइट फार्मूले के तहत खोला जाएगा. हालांकि अभी यह नहीं बताया गया है कि लेफ्ट और राइट फार्मूले के तहत दुकानें कितनी अवधि के लिए खोली जाएंगी. इसके अलावा प्रशासन ने रूल ऑफ सिक्स का फार्मूला भी तय किया है. इस फार्मूले के तहत एक दुकान पर एक साथ 6 से ज्यादा व्यक्ति खरीदारी नहीं कर सकेंगे. 6 से ज्यादा व्यक्ति पाए जाने पर दुकानदार पर जुर्माना लगेगा. इसके अलावा नगर निगम ने सभी दुकानदारों से कहा है कि संक्रमण से बचने के लिए दुकान पर पारदर्शी पॉलिथीन को पर्दे के रूप में उपयोग करें.

ग्वालियर में लेफ्ट-राइट पैटर्न में खुल रहा बाजार, व्यापारी फैसले से असहमत

'व्यवस्थित तरीके से होगा अनलॉक'

अनलॉक को लेकर सागर नगर निगम के कमिश्नर आरपी अहिरवार ने कहा, 'प्रशासन ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है. जिला क्राइसिस कमेटी की बैठक में तय किया गया था कि अनलॉक की प्रक्रिया लेफ्ट और राइट फार्मूले के तहत होगी. इसलिए शहर के पूरे मार्केट में लेफ्ट और राइट तय किया जा रहा है. यह प्रक्रिया सिविल लाइन सागर से शुरू की गई है और पूरे शहर में यह प्रक्रिया लागू की जाएगी. इसके अलावा दुकानदारों से रूल ऑफ सिक्स का फार्मूला निश्चित करने के लिए भी कहा गया है. हम चाहते हैं कि जब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो, तो अव्यवस्था ना बने. और कोई ऐसी स्थिति ना बने कि कोरोना संक्रमण फैल सके'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details