सागर। केंट पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने की फिराक में घूम रहे एक एमआर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक सागर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक की तरफ 70 हजार रूपए में दो रेमडेसिविर बेचने की फिराक में घूम रहा है. युवक को रंगे हाथ पकड़ने के लिए केंट पुलिस ने दो पुलिसकर्मियों को ग्राहक बनाकर भेजा. जैसे ही पुलिसकर्मियों के लिए एमआर इंजेक्शन देने के लिए तैयार हुआ, तो पहले से ही मौके पर मौजूद पुलिस बल ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने जाल बिछाकर किया गिरफ्तार
केंट थाना प्रभारी समरजीत सिंह चौहान ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना मिली थी कि एक युवक दो रेमडेसिविर बेंचने के लिए रेलवे स्टेशन के आसपास घूम रहा है. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर केंट थाना पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया था. पुलिस ने दो आरक्षकों को सादा वर्दी में इंजेक्शन का ग्राहक बनाकर रेलवे स्टेशन पर भेजा.
70 हजार में 2 इंजेक्शन देने की बात
दरअसल, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का काम करने वाला हर्षित केसरवानी अपनी बाइक पर सवार होकर पहुंचा. हर्षित केंट थाना क्षेत्र के सदर इलाके में रहता है. हर्षित के रेलवे स्टेशन के पास पहुंचते ही सादी वर्दी में पहुंचे पुलिसकर्मियों ने इंजेक्शन की मांग रखी, तो उसने 70 हजार में 2 इंजेक्शन देने की बात कही. कैंट टीआई समरजीत सिंह चौहान के नेतृत्व में एक टीम पहले से ही स्टेशन के पास मौजूद थी. जैसे ही सादी वर्दी में गए आरक्षकों ने सौदा तय कर इंजेक्शन दिखाने की बात की, तो आरोपी एमआर ने इंजेक्शन निकालकर दिखाए.