मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर: एक्सीडेंट में घायल मरीज की लापरवाही से मौत, मरने के बाद भी डॉक्टर्स करते रहे खून की मांग - Bundelkhand medical college doctor accused

सड़क हादसे के बाद बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए लाए गए एक युवक की मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शाी के मुताबिक युवक की मौत हो चुकी थी, लेकिन डॉक्टर्स उसके परिजनों से खून की बोतल मांगा रहे थे.

Bundelkhand Medical College doctor accused
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर पर लगा आरोप

By

Published : Dec 16, 2020, 11:42 PM IST

Updated : Dec 17, 2020, 11:17 AM IST

सागर।बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर की लापरवाही के चलते एक युवक की मौत हो गई. मेडिकल कॉलेज में एक एक्सीडेंटल केस के मामले में एक युवक भर्ती हुआ था, जिसकी मौत के बाद भी डॉक्टर्स द्वारा खून चढ़ाए जाने के लिए परिजनों से खून की मांग की जाती रही.

शाहपुर गांव में बाइक और ट्रैक्टर की भिड़ंत के बाद घायल युवक को सागर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई, लेकिन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों द्वारा मृतक की मां से घायल युवक को ब्लड चढ़ाने की बात कही गई और उन्हें ब्लड का इंतजाम करने के लिए बोला गया.

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में लापरवाही के चलते युवक की मौत

प्रत्यक्षदर्शाी नरेंद्र अहिरवार ने बताया कि वहां अन्य मरीज को देखने के लिए पहुंचे कुछ लोगों ने जब बगल के बेड पर घायल युवक और उसकी रोती हुई मां को देखा तो उन्होंने पूछताछ की. इस दौरान शक होने पर पास में खड़े युवकों ने घायल की नर्व्स और सांसें देखी तो युवक सांस नहीं ले रहा था और उसकी मौत हो चुकी थी. जबकि डॉक्टरों ने उसे जिंदा बताते हुए लगातार ब्लड की डिमांड भी कर रहे थे.

प्रत्यक्षदर्शाी नरेंद्र अहिरवार ने आरोप लगाया है कि घायल युवक की मौत के एक घंटे बाद भी डॉक्टर ने उसके मरने की जानकारी उसके परिजन को नहीं दी. प्रत्यक्षदर्शियों के हंगामे के बाद वहां से ड्यूटी डॉक्टर भाग खड़े हुए. बता दें अभी इस मामले में अभी तक मेडिकल कॉलेज की तरफ से किसी का बयान सामने नहीं आया है.

Last Updated : Dec 17, 2020, 11:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details