सागर।जिले की एक 80 वर्षीय महिला कमला देवी राय ने अपने पति के निधन पर मिलने वाली पेंशन में से एक लाख रुपये कलेक्टर को देने की घोषणा की है. जबकि ये पेंशन की राशि को उन्होंने अपनी नातिन की शादी के लिए सुरक्षित रखा थी.
कोरोना संकट: नातिन की शादी के लिए जोड़े पैसों को दादी ने कलेक्टर कोष में किया दान - कमला देवी राय
कोरोना से हर देश परेशान है और इससे निपटने में लगा हुआ है, इसी बीच इस मुसीबत में कई लोग आर्थिक मदद भी कर रहे हैं, इसी तरह का एक मामला सागर से सामने आया है जहां एक बुजुर्ग ने एक लाख रूपए दान किए हैं.
कलेक्टर कोष में जमा किए एक लाख रुपये
कमला देवी ने बताया कि उन्होंने पाई-पाई जोड़कर रखी इस राशि को दान में दे दिया. उन्होंने बताया कि जीवन मे पहली बार इस तरह की बीमारी और हालात देखे हैं. वहीं उनके बेटे गोविंद राय ने बताया कि उनकी माता जी नातिन की शादी के लिए बहुत दिनों से ये रुपये जोड़ रही थीं लेकिन उन्होंने देखा कि शादी अपनी जगह है लेकिन सामने जो विपदा है वो और बड़ी है इसलिए उन्होंने ये कदम उठाया.
Last Updated : Mar 30, 2020, 12:03 PM IST