सागर। देश भर में 3 मई तक लॉक डाउन घोषित हो चुका है, जबकि सागर में पहले से ही संक्रमण के खतरे को देखते हुए 16 अप्रैल तक सम्पूर्ण लॉकडाउन घोषित है. ज़िला प्रशासन के सख्त निर्देशों के बावजूद ज़िला मुख्यालय पर एक शव यात्रा में सैंकड़ों लोग शामिल हुए. जिसकी ख़बर प्रशासन को लगते ही लॉकडाउन के उलंघन कर शव यात्रा में शामिल होने वाले करीब 50 लोगों पर मामला दर्ज किया गया.
शवयात्रा में शामिल हुए 50 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई - corona virus havoc
कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन के बाद भी सागर में आज एक शव यात्रा में सैंकड़ों लोग शामिल हो गए. पुलिस ने लगभग 50 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं.
शवयात्रा में शामिल हुए 50 लोगों पर मामला दर्ज
दरअसल, ज़िला प्रशासन ने मृत्यु की स्थिति में शव यात्रा में भी सीमित लोगों के जाने की अनुमति दी है. लेकिन सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में धर्मश्री वॉर्ड में एक शव यात्रा में अचानक सैंकड़ो लोग उमड़ पड़े. जिसकी सूचना जैसे ही जिला कलेक्टर को लगी कलेक्टर ने एसपी अमित सांघी को जांच के निर्देश दिए.
जांच के बाद पुलिस ने धर्मश्री निवासी करीब 23 लोगों के ख़िलाफ़ नामज़द जबकि 25 से ज़्यादा अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर करवाई शुरू कर दी है.