सागर।जिले के देवरी अंतर्गत ग्राम जमुनिया पंडित में देर शाम एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई है. ये हादसा इतना भयानक था कि घटनास्थल पर ही वाहन चालक की मौत हो गई. वहीं दो अन्य लोग गंभीर रुप से घायल है, जिनका जिला चिकित्सालय में इलाज जारी है.
सागर के देवरी में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल - सड़क हादसे में एक की मौत
सागर जिले के ग्राम जमुनिया पंडित में देर शाम एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई है. इस घटना में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है.
भीषण सड़क हादसा
कार में कुल सात लोग सवार थे, जो गौरझामर से रसेना बारात में शामिल होने आए थे. जब वापस गौरझामर लौट रहे थे, तभी ग्राम जमुनिया पंडित के पास कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे को तोड़ती हुई खेत में जा पलटी. वहीं घटना की जानकारी लगते ही देवरी जनपद पंचायत अध्यक्ष कुमार आंचल आठया घटना स्थल पर पहुंची और 108 को फोन कर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गईं. वहीं कार का नंबर प्लेट टूट जाने के कारण नंबर स्पष्ट नहीं हो पाया है.
Last Updated : Jun 14, 2020, 7:22 AM IST