मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रेम-प्रसंग में ट्रेन से कटकर युवक ने दी जान, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - मध्यप्रदेश न्यूज

सागर में एक युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या कर ली, युवक की शव मोतीनगर थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

boy suicide in Sagar due to
युवक ने की आत्महत्या

By

Published : Jan 21, 2020, 4:51 PM IST

सागर। मोतीनगर थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर एक युवक ने जान दे दी. बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने अपनी जान दी है. घटनास्थल पर युवती भी मौजूद थी, जबकि परिजनों ने युवती के परिजनों पर मारपीट का आरोप लगाया है.

रेलवे ट्रैक पर खुदकुशी

सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र स्थित रेलवे ट्रैक पर बीती रात एक युवक ने ट्रेन से कटकर जान दे दी, मतृक के भाई के मुताबिक उसका भाई किसी युवती से प्रेम करता था, घटनास्थल पर वो युवती भी मौजूद थी. खुदकुशी की जानकारी मिलने के बाद परिवार आक्रोशित है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों का आरोप है कि युवक के साथ मारपीट कर उसे रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया. एसपी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ये बात साफ होगी कि युवक ने आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details