मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गणेश विसर्जन के चल समारोह में चाकू मारकर युवक की हत्या - sagar

सागर की बीना तहसील में गणेश विसर्जन चल समारोह के दौरान एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

गणेश विसर्जन समारोह में हत्या

By

Published : Sep 13, 2019, 2:32 PM IST

सागर। बीना तहसील में गणेश विसर्जन के चल समारोह में एक युवक की हत्या कर दी गई. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. मृतक की पहचान राहुल वाल्मीकि के रूप में हुई है, जो शिवाजी वार्ड का रहने वाला था.

चाकू मारकर युवक की हत्या

बता दें कि अनंत चतुर्दशी पर शहर में गणेश विसर्जन चल समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें 100 से ज्यादा झांकियां शामिल होती हैं. ऐसी ही एक झांकी के पास राहुल नाम के युवक का तीन-चार लोगों से विवाद हो गया. जिसके चलते युवकों ने राहुल पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. घायल हालत में उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


घटना शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में मुख्य सर्वोदय चौराहे पर हुई. समारोह में बीना पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे, लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक घटना घट चुकी थी. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मैना पटेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं और आरोपियों की तलाश में पुलिस बल की एक टुकड़ी को विसर्जन स्थल पर भेजा. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details