सागर। बीएमसी के एमबीबीएस 2016 बैच के 83 छात्रों की फाइनल ईयर की परीक्षा पूर्ण हो चुकी है, लेकिन परीक्षा परिणाम आना अभी बाकी है. कोरोना महामारी के चलते चिकित्सकों की कमी को देखते हुए इनकी पदस्थापना कोविड वार्डों में की जा रही है. हालांकि ये डॉक्टर फिलहाल मरीजों की फाइल तैयार करने का काम करेंगे. ताकि काम की अधिकता से जूझ रहे चिकित्सकों को राहत मिले एवं वह अपना ध्यान कोरोना मरीजों के इलाज पर केंद्रित कर सकें. इसी सिलसिले में आज सभी नव चिकित्सकों का शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सागर विधायक शैलेन्द्र जैन और कमिश्नर मुकेश शुक्ला शामिल हुए.
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने दिलाई नव चिकित्सकों को शपथ
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (बीएमसी) में अध्ययनरत 83 स्टूडेंट एमबीबीएस की डिग्री पूर्ण होने पर इंटर्नशिप के तहत आज से अपनी सेवाएं बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में देना शुरू कर दिये हैं. इन युवा डॉक्टरों के आ जाने से अब बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओ में सुधार होगा. शनिवार को बीएमसी परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सभी 83 डॉक्टरों को शपथ दिलाई गई.