मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुजुर्ग को 25 हजार की इनामी राशि का झांसा देकर किया किडनैप, जांच में जुटी पुलिस - सागर किडनैपिंग कैस

सागर जिले एक 80 साल के बुजुर्ग को 25 हजार की इनामी राशि का झांसा देकर उसके बेटे के सामने ही जिला कलेक्ट्रेट से अपहरण कर लिया गया.

बुजुर्ग के परिजन

By

Published : Sep 6, 2019, 8:12 PM IST

सागर। जिले के गोपालगंज थाना क्षेत्र में एक 80 साल के बुजुर्ग के अपहरण का मामला सामले आया है. जिसमें बुजुर्ग को 25 हजार रुपयों के इनाम का चेक देने का झांसा देकर कलेक्ट्रेट से किडनैप कर लिया गया.

झांसा देकर बुजुर्ग को किया किडनेैप

जिले की बंडा तहसील के विनेका गांव के रहने वाले कामता साहू ने बताया कि उसको फोन आया था, कि उसके पिता को 25 हजार रुपये की किसान पुरस्कार राशि का चेक दिया जाना है. जिसके लिये पिता को कलेक्ट्रेट आना होगा. जिसके बाद कामता पिता के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचा. जहां दो लोगों ने कामता को झांसा देकर पिता को अगवा कर लिया. कामता ने जब संबंधित व्यक्ति को फोन लगाया, तो उसने अपना नाम वकील राजकुमार गुप्ता बताया और कामता के पिता पर 3 लाख रुपये का गिरफ्तारी वारंट होने की बात कही.

जिसके बाद पीड़ित का बेटा मामले की शिकायत करने स्थानीय पुलिस स्टेशन पहुंचा. कामता साहू ने आरोप लगाया है कि थाना प्रभारी ने एफआईआर लिखने से मना कर दिया. विधायक के फोन पर वकील के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. वहीं आरोपी वकील रायसेन जिले के बेगमगंज का निवासी बताया जा रहा है.

वहीं पुलिस में शिकायत होने के डर से आरोपी वकील ने पीड़ित के पिता को छोड़ दिया. वहीं मामले में सागर एसपी अमित सांघी का कहना है, कि मामले की जांच की जा रही है. जबकि वकील राजकुमार गुप्ता की गिरफ्तारी के बाद ही पूरे मामले से पर्दो उठेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details