सागर।कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच देवरी विकास खंड के लोगों को नर्मदा परिक्रमा (8 people found corona positive after Narmada parikrama) करना महंगा पड़ गया है, रविवार को नर्मदा परिक्रमा करने वाले 5 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, 2 दिन पहले इन्हीं में से 3 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. कुल मिलाकर देवरी से नर्मदा परिक्रमा में जाने वाले 8 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. शनिवार को खिमलासा में एक 35 वर्षीय कोरोना संक्रमित युवक की मौत हो गई थी.
MP Corona Update: इंदौर में विदेश से लौटे 6 यात्री कोरोना संक्रमित, जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया सैंपल
नर्मदा परिक्रमा करने वाले 8 संक्रमित
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब के प्रभारी डॉक्टर सुमित रावत ने बताया कि बीएमसी वायरोलॉजी लैब और अन्य लैब से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आज 5 संदिग्धों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. ये सभी लोग बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं. इनमें 3 पुरुष और 2 महिलाएं हैं. सभी की उम्र 50 से 60 वर्ष के बीच है.
कोरोना मरीजों की कराई जा रही जीनोम सीक्वेंसिंग
जिन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजीटिव आई है. ये सभी पिछले दिनों नर्मदा परिक्रमा करने गए थे. 17 दिसंबर को इनके तीन साथियों की रिपोर्ट पॉजिटिव (Bundelkhand Medical College Virology Lab active) आई थी, जिसके बाद इन सभी को आइसोलेशन वार्ड से कोविड-19 वार्ड में शिफ्ट किया गया है. ओमीक्रॉन के लक्षण की आशंका के चलते इन सभी की जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जा रही है.
लगातार बढ़ रहे संक्रमण से बढ़ी चिंता
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना संदिग्ध मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है, आज फ्लू ओपीडी में संदिग्ध मरीजों की संख्या 39 दर्ज की गई है. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में फिलहाल 7 मरीज भर्ती हैं, इसके अलावा कोविड आईसीयू में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 9 पहुंच गई है.