सागर। जिले में कोरोना के नए मरीज लगातार मिल रहे हैं. एक बार फिर कोरोना के आठ मरीज मिले हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 263 हो गई है. वहीं 17 लोगों की कोरोना के चलते मौत भी हो चुकी है, जबकि अनलॉक वन के बाद फिर से कोरोना का संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ गया है.
सागर में मिले 8 नए कोरोना मरीज, एक ही परिवार से पांच संक्रमित - new corona cases sagar
सागर जिले में कोरोना के 8 नए मरीज मिले हैं, जिनमें से पांच एक ही परिवार के हैं, जिले में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या 263 हो गई है, जबकि 17 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है.
चिंता की बात ये है कि लोगों में कोरोना को लेकर डर तो है, लेकिन बाजारों में दुकानें और तमाम सरकारी-गैर सरकारी दफ्तर खुलने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जागरुक्ता कम नजर आ रही है. ज्यादातर लोग मास्क लगाने से गुरेज करते हैं. बीएमसी में अब तक 263 संक्रमितों का इलाज हुआ है, जिनमें से 201 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 37 अब भी इलाजरत हैं, वहीं 10 मरीजों को भोपाल रेफर किया गया है. बीएमसी में 15, जबकि भोपाल में 2 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है.
बीएमसी के वायरोलॉजी लैब से प्राप्त जानकारी के अनुसार आठ नए मरीजों में ज्यादातर सागर शहर के निवासी है. जिनमें 5 शहर के बीचोबीच स्थित विजय टॉकीज रोड के एक ही परिवार के लोग हैं, जबकि एक इतवारा बाजार और एक भैंसा नाका का रहने वाला है. वहीं एक अन्य खुरई तहसील के कनउ गांव का रहने वाला है. सभी संक्रमितों को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही उनके निवास के आस पास के एरिया को सील कर सैनिटाइज किया जा रहा है.