सागर। कोरोना वायरस की वजह से किये गए लॉकडाउन के कारण पिछले 30 दिनों से राजस्थान के कोटा शहर के हॉस्टलों के कमरों में कैद सागर जिले के 79 छात्र-छात्राएं गुरूवार देर शाम बसों से सागर लौटे.
कोटा राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जिले के 79 छात्र-छात्राएं कोटा में लॉकडाउन के दौरान अपने घरों में नहीं लौट पाए थे. प्रदेश भर के छात्रों को शासन की ओर से विशेष बसों की व्यवस्था करके अपने-अपने जिलों में वापस बुलाया गया.
कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक के निर्देश के बाद क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने पुलिस विभाग के सहयोग से बसों के माध्यम से सभी छात्रों को अपने ज़िले में ले आए. सागर पहुंचने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी बच्चों की स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उनके परिजनों को सौंपा गया. ये सभी छात्र छात्राएं अब अगले 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन रहेंगे.
चार बसों को रिजर्व कर इन्हे सागर लाया गया, जहां 18 बच्चों को बीना में जबकि शेष 61 बच्चों को सागर के डीपीएस स्कूल ले जाया गया, जहां स्क्रीनिंग के बाद उन्हें ज़रूरी निर्देशों के साथ अपने परिवार को सौंपा गया.