मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हत्या की सूई किधर घूमे? 7 दिन बाद टुकड़ों में मिली 7 साल की मासूम, कब्र से निकाल कुत्ते नोच रहे थे 'अंग' - सागर न्यूज

7 साल की मासूम लड़की का शव उसके घर के नजदीक ही क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है. लड़की का शव बोरी में बंद कर जमीन में दफना दिया गया था. दरअसल, हफ्ते भर से लापता थी बच्ची, जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे खोज निकाला. फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की जांच में जुट गई है .

murder case
बच्ची की निर्मम हत्या

By

Published : Jul 10, 2021, 1:02 PM IST

Updated : Jul 10, 2021, 1:46 PM IST

सागर। केसली थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां हफ्ते भर से लापता 7 साल की मासूम बच्ची का शव उसके घर के नजदीक ही क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है. लड़की का शव बोरी में बंद कर जमीन में दफना दिया गया था, जिसे जानवरों ने नोंच लिया था. शव का धड़ और निचला हिस्सा अलग-अलग पाया गया है. इस मामले में शक की सुई लड़की के परिजनों के इर्दगिर्द ही घूम रही है. फिलहाल, पुलिस ने कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

7 दिन बाद टुकड़ों में मिला बच्ची का शव
क्या है मामला
दरअसल, हफ्ते भर से लापता बच्ची अंजलि (काल्पनिक नाम) का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई है. अंजलि के शरीर का निचला हिस्सा अलग और ऊपरी हिस्सा कंकाल के रूप में अलग जगह मिला है. बताया जा रहा है कि लड़की 7 दिन पहले लापता हुई थी, लेकिन गुमशुदा होने की सूचना पुलिस को बुधवार को दी गई. सूचना पर पुलिस ने तलाश की तो, गांव के पास ही लड़की का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला.


कपड़े और चप्पल से हुई पहचान

मृतक अंजलि का शव बोरी में बंद था, जिसे जंगली जानवरों ने बाहर खींच लिया था. शरीर का आधा हिस्सा कुछ दूरी पर झाड़ियों में मिला. ऐसे में कपड़े और चप्पल आदि सामान से ही अंजलि की शिनाख्त की गई. वारदात में पुलिस को परिवार के ही किसी नजदीकी व्यक्ति के शामिल होने का शक है. दरअसल, पुलिस की जांच में पता चला है कि अंजलि की मां की दो शादियां हुई हैं. उसकी मां फिलहाल, दूसरे पति के साथ रह रही है, पहले पति से उसकी दो बेटियां हैं.


प्रेमी ने थाने से निकलते ही मौत को लगाया गले, प्रेमिका पहले ही कर चुकी थी आत्महत्या, जानें क्या है पूरा मामला

मामले में जल्द होगा खुलासा
वहीं, अंजलि की मां के दोनों पतियों से पुलिस भी पूछताछ लगातार जारी है. एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने बताया कि बच्ची के लापता होने की सूचना पुलिस को एक बाद मिली थी. पुलिस ने डॉग स्क्वॉड की मदद से तलाश की, तो घर के पास ही उसका शव क्षत-विक्षत अवस्था में पाया गया. फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए कुुछ लोगों को हिरासत में लिया है. उम्मीद है कि जल्द मामले में बड़ा और चौका देने वाला खुलासा होगा.

Last Updated : Jul 10, 2021, 1:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details