सागर। जिले में कोरोना संक्रमण सितंबर में और भी ज्यादा सितम ढाता नजर आ रहा है, सितंबर के शुरुआती दौर में ही 3 दिनों में 61 मरीज सामने आ चुके हैं. गुरुवार देर रात आई रिपोर्ट में 19 नए संक्रमित सामने आए हैं, जबकि संभाग के छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह सहित एक ही दिन में छह लोगों की मौत बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में हुई है.
जिले में अब तक कुल 1218 संक्रमित मिल चुके हैं, जबकि 62 लोगों की कोरोना संक्रमण से जान जा चुकी है. संक्रमित मरीजों में स्मार्ट सिटी ऑफिस के दो कर्मचारी, आईसीटी एक्सपर्ट, एक सेना का जवान और एक एफएमसीजी का डीलर भी शामिल है. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती 6 पॉजिटिव मरीजों की मौत एक ही दिन में होने से सनसनी फैल गई. मरने वालों में सबसे ज्यादा तीन संक्रमित लोग छतरपुर जिले के थे.