मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बोकारो की 'प्राणवायु' से भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, सागर को मिली 'सांसें' - Sagar ृ.

झारखंड के बोकारो से एक ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन कल 6 टैंकर ऑक्सीजन लेकर मध्य प्रदेश के लिए रवाना हुई थी. जो देर रात सागर के मकरोनिया स्टेशन पर पहुंची. इन 6 टैंकरों में से तीन टैंकर सागर में उतारे गए हैं. अब इन तीन टैंकरों में से दो ग्वालियर के लिए रवाना होंगे.

Oxygen tanker reached the ocean
ऑक्सीजन टैंकर पहुंचे सागर

By

Published : Apr 28, 2021, 10:03 AM IST

Updated : Apr 28, 2021, 2:40 PM IST

सागर। कोरोना की तेजी से हो रहे संक्रमण के कारण ऑक्सीजन की किल्लत बड़ी समस्या बन गई है. ऐसी स्थिति में देश के कोने-कोने से मध्य प्रदेश में ऑक्सीजन बुलाई जा रही है. झारखंड के बोकारो से कल ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन 6 टैंकर ऑक्सीजन लेकर चली थी, जो देर रात सागर के मकरोनिया स्टेशन पर पहुंची. यहां तीन टैंकर रोके गए थे. जिनमें से एक टैंकर सागर के लिए रखा गया है और दो टैंकर ग्वालियर के लिए रवाना किए गए हैं. बाकी तीन टैंकर जबलपुर और भोपाल भेजे जाएंगे.

  • कहां-कहां पहुंचाए जाएंगे ऑक्सीजन के टैंकर

झारखंड के बोकारो से ऑक्सीजन के जो 6 टैंकर ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन से मध्य प्रदेश के लिए भेजे गए हैं. इनमें से तीन टैंकर सागर के मकरोनिया स्टेशन पर उतारे गए. एक टैंकर सागर के लिए रखा गया है, बाकी दो टैंकर ग्वालियर के लिए रवाना किए गए हैं. बाकी बचे तीन ऑक्सीजन टैंकर में से दो भोपाल के मंडीदीप के लिए भेज दिए गए हैं और एक टैंकर जबलपुर के लिए रवाना हो गया है.

मध्य प्रदेश : ऑक्सीजन की कमी से फिर मौतें, विधायक का दावा 10 मरे, प्रशासन का इनकार

  • जिला पंचायत सीईओ की मौजूदगी में उतारे टैंकर

बोकारो से ऑक्सीजन टैंकरों को अस्पतालों में ऑक्सीजन की व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे जिला पंचायत सीईओ इच्छित गड़पाले मकरोनिया स्टेशन पर मौजूद थे, उनकी मौजूदगी में तीन टैंकर उतारे गए हैं.

Last Updated : Apr 28, 2021, 2:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details