सागर। कोरोना वायरस पर नियंत्रण पाने के लिए लॉकडाउन किया गया है, इस दौरान अपने घर लौट रहे मजदूर लगातार हादसों के शिकार हो रहे हैं, एक बार फिर सागर में सेमरा पुल के पास महाराष्ट्र से यूपी के सिद्धार्थनगर जा रहा ट्रक पलट गया. इस हादसे में 6 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 17 से अधिक मजदूर घायल हैं. सभी घायलों को सागर के बंडा और शाहगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. बता दें मौके पर 5 मजदूरों की मौत हुई थी,जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है.
सागर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक पलटने से 6 मजदूरों की मौत
सागर में भीषण सकड़ हादसे में 6 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 17 से अधिक मजदूर घायल बताए जा रहे हैं. सभी मजदूर महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जा रहा थे.
जानकारी के मुताबिक मजदूर ट्रक से महाराष्ट्र से यूपी के सिद्धार्थनगर जा रहे थे. इस दौरान सेमरा पुल के पास जोकि सागर और छतरपुर जिले के बॉर्डर पर पड़ता है. वहीं अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे की सूचना मिलते ही नैनागिर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सागर के बंडा और शाहगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है.
इससे पहले भी गुना में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसे में 3 मजदूरों की मौत हुई थी, जबकि 13 से अधिक मजदूर घायल हुए थे. वहीं गुरुवार को गुना के पास ही एक और सड़क हादसे में 8 मजदूरों की मौत हो गई थी, जबकि 55 मजदूर घायल हो गए थे.