मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

BMC से स्वस्थ होकर घर लौटे 47 कोरोना मरीज, कलेक्टर ने दी बधाई - कोरोना के 47 मरीज एक साथ डिस्चार्ज

सागर के बुंदेलखंड मेडिकल यूनिवर्सिटी से कोरोना के 47 मरीज एक साथ डिस्चार्ज हुए हैं. इस मौके पर कलेक्टर ने कहा कि यह खुशी की बात है कि इतनी बड़ी तादात में मरीज स्वस्थ्य हुए हैं. कलेक्टर ने शहरवासियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है.

The patients got well
मरीज स्वस्थ्य हुए

By

Published : Jun 6, 2020, 4:52 AM IST

सागर। जिले में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड से अब तक के सबसे ज्यादा 47 कोरोना मरीज एक साथ डिस्चार्ज किए गए. जिला प्रशासन ने कहा कि शहर के लिए यह अच्छी खबर है. हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक जिले में पांच नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 215 हो गया है. इन 47 मरीजों के डिस्चार्ज होने के बाद अब स्वस्थ हो चुके मरीजों की संख्या 145 हो चुकी है. वहीं 10 लोग कोरोना वायरस से अपनी जान गवां चुके हैं.

मरीज स्वस्थ्य हुए

सागर कलेक्टर ने डिस्चार्ज हुए मरीजों को बधाई देते हुए सभी शहरवासियों से अपील की है कि, कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सरकार की गाइडलाइन को फॉलो करें. जिससे कि सागर को संक्रमण से सुरक्षित रखा जा सके. कलेक्टर दीपक सिंह ने बड़ी तादात में स्वस्थ्य हुए मरीजों को एक बड़ी सफलता बताया है. वहीं लॉकडाउन से राहत मिलने पर संक्रमण को रोकना भी एक चुनौती के रूप में माना है.

कलेक्टर ने दुकान और ऑफिस में लोगों से सैनेटाइजर का इस्तेमाल करने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details