मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ऑरेंज जोन घोषित किए गए सागर जिले में फिर कोरोना की वापसी, 4 लोग कोरोना पॉजिटिव - मेडिकल कॉलेज के डीन जीएस पटेल

सागर जिले को प्रशासन द्वारा ऑरेंज जोन घोषित कर दिया गया था, लेकिन एक बार फिर कोरोना ने जिले में दस्तक दे दी है. आज शाम 4 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

Corona positive in Sagar district
सागर जिले में फिर कोरोना की वापसी

By

Published : May 10, 2020, 8:40 PM IST

सागर। पिछले दिनों कोरोना फ्री होने का सुकून पाने वाले ऑरेंज जोन सागर जिले में चार नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. रविवार शाम इनकी रिपोर्ट आने के बाद बीएमसी के डीन डॉक्टर जी एस पटेल ने चार संक्रमितों की पुष्टि की है. चारों संक्रमित मरीजों को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज स्थित कोरोना के रीजर्व वार्ड में रखा गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पहला मरीज भाग्योदय तीर्थ निजी अस्पताल का रेडियोटेक्निशियन है, गौरतलब है कि भोपाल में बीना के जिस मरीज की कोरोना से मौत हुई थी. उसका इलाज भाग्योदय में ही किया गया था और यहीं से उसे भोपाल एंबुलेंस से रेफर किया गया था, भोपाल में मौत के बाद भाग्योदय में भी बड़ी संख्या में डॉक्टर्स और अन्य स्टाफ सहित कई लोगों की कोरोना जांच की गई थी. भाग्योदय में ही उक्त मरीज का एक्सरे भी किया गया था. वहीं दूसरा संक्रमित मरीज ग्राम चना टौरिया का निवासी है जो अहमदाबाद (गुजरात) में काम करता था, जबकि तीसरा ग्राम जमुनिया (जरुआखेड़ा) का निवासी है जो कि ठाणे (महाराष्ट्र) से लौटा था. वहीं चौथा मरीज शहर के रमझिरिया मोहल्ले का निवासी है. फिलहाल सभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरु कर दिया गया है. साथ ही उनकी ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है.

इस दौरान मीडिया को जानकारी देते हुए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन जीएस पटेल ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोरोना के लक्षण किसी व्यक्ति में हैं तो वो बेझिझक सागर के टीवी हॉस्पिटल में जाकर अपनी जांच करा सकता है या फिर लक्षण होने या अन्य किसी संदिग्ध की जानकारी मिलने पर तुरंत अस्पताल या जिला प्रशासन को सूचित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details