मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर: बीना में 38 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद, 8 आरोपी गिरफ्तार - 38 kg of beef seized

सागर जिले के बीना थाना अंतर्गत रामबाग इलाके में 38 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया है.

Beef smuggling in Bina
गोमांस तस्करी के आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 17, 2020, 9:49 PM IST

सागर।बीना थाना अंतर्गत रामबाग इलाके में 38 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया है. थाना प्रभारी कमल सिंह ठाकुर ने बताया कि, मुखबिर की सूचना पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए मांस के साथ सभी आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है. जल्द ही सभी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है.

38 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद, 8 आरोपी गिरफ्तार

मांस खरीदने वाले भी गिरफ्तार
बीना थाना प्रभारी कमल सिंह ठाकुर ने बताया कि, मौके पर 5 लोग मांस खरीदने के लिए वहां आए थे, उन्हें भी घटनास्थल से गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा जानकारी जुटाई जा रही है कि, बीना में यह लोग किसे- किसे मांस सप्लाई करते थे और किन मांसाहारी होटलों में मांस बेचा जाता था. मामले में आगे भी कई खुलासे होने के असार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details