सागर। सितंबर महीने की शुरुआत से ही जिले में कोरोना संक्रमण खतरनाक रूप लेता जा रहा है. सितंबर को शुरू हुए अभी सिर्फ 6 ही दिन हुए हैं और जिले में इन 6 दिनों में ही 100 से भी ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. रविवार देर रात आई रिपोर्ट में भी 33 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक और महिला की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है.
सागर में मिले 33 नए कोरोना मरीज
सागर जिले में अब तक करीब 1290 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जबकि 67 लोगों ने इस महामारी की वजह से अपनी जान गवाई हैं. रविवार देर रात आई रिपोर्ट में 33 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं इनमें से एक डॉक्टर सहित कुछ सैनिक जवान भी शामिल हैं.
बता दें, सागर में शुरुआती दौर में जहां एक ही क्षेत्र से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे. वहीं अब कोरोना संक्रमण पूरे जिले में तेजी से फैल रहा है. वर्तमान 33 लोगों में शाहगढ़ से दो, देवरी, रहली, केसली और सागर कैंट हॉस्पिटल से 5, बड़ा बाजार, मोती नगर, पंतनगर से दो-दो मामले सामने आए हैं. वहीं सिविल लाइन, सागर स्टेट कॉलोनी, शनिचरी, संत कवर राम वार्ड एवं तीली, कबीरधाम, इतवारी टोरी, बटालियन, राजीव नगर वार्ड, राजाखेड़ी, मकरोनिया में भी संक्रमित मरीज मिले हैं.
रविवार को पांच मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं, जिसके बाद जिले में डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 884 हो गई है.
जानें प्रदेश में कोरोना के आंकडे़-
- पूरे प्रदेश में रविवार को 1,694 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे.
- प्रदेश में रविवार को कोरोना संक्रमित 29 मरीजों की मौत हुई थी, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 1,572 हो गया था.
- इसके साथ ही 1,238 संक्रमित मरीज रविवार को स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.
- अब तक प्रदेश में कुल 55,887 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है.
- फिलहाल 16,115 मरीज एक्टिव हैं.