सागर। सागर के जरुआखेड़ा रेलवे स्टेशन से 4 किलोमीटर दूर मालगाड़ी की कपलिंग टूट गई. जिससे माल गाड़ी दो हिस्सों में बंटकर एक हिस्सा खुरई की तरफ और दूसरा हिस्सा जरुआखेड़ा की तरफ गिर गया. इस दुर्घटना से किसी को कोई भी नुकसान नहीं हुआ है.
मालगाड़ी की टूटी कपलिंग,बडा हादसा होने से टला - सड़क यातायात प्रभावित
मालगाड़ी की कपलिंग टूटी जिससे मालगाड़ी के दो हिस्से हो गए. हालांकि बड़ा हादसा होने से टल गया. इस दुर्घटना से किसी को कोई भी नुकसान नहीं हुआ है.
मालगाड़ी की टूटी कपलिंग
ड्यूटी पर मौजूद गेटमैन ने बताया कि तकरीबन 4 बजे सागर बीना रोड पर 11 नंबर रेलवे गेट के पास से मालगाड़ी निकल रही थी, जिसकी कपलिंग टूट जाने से दो हिस्सों में बट गई. इसकी जानकारी तुरंत जरुआखेड़ा रेलवे स्टेशन मास्टर को दी गई.
मालगाड़ी की कपलिंग टूट जाने से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ. हालांकि दो घंटे तक गेट बंद रहा जिससे सड़क यातायात प्रभावित हुआ और देर तक जाम लगा रहा.