सागर। जीआरपी ने बीती रात मुखबिर की सूचना पर 3 तस्करों को 25 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. तीनों युवक उड़ीसा के रहने वाले हैं, जो पुरी हरिद्वार उत्कल एक्स्प्रेस ट्रेन से सुबह सागर स्टेशन पर उतरे थे. जहां जीआरपी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है साथ ही ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वो ये गांजा किसे सप्लाई करने जा रहे थे.
25 किलो गांजे के तीन तस्करों को पुलिस ने रंगेहाथों किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी - sagar station
सागर जीआरपी ने मुखबिर की सूचना पर 3 गांजा तस्करों को रेलवे स्टेशन से रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 25 किलो गांजा बरामद किया है. तीनों से पूछताछ जारी है.
पुलिस की गिरफ्त में तीनों गांजा तस्कर
गिराफ्तार युवकों के नाम राहुल, रविंद्र यादव और दीपक सावंत है, जो उड़ीसा के रहने वाले हैं. युवक अपने पिट्ठु बैग और एक ट्राली बैग में गांजा भरकर ले जा रहे थे. जिसकी सूचना मुखबिर द्वारा मिलने पर पुलिस इन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पूछताछ शुरु कर दी है, जिससे और भी जानकारी मिलने की आशंका है.