मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सियार के हमले से हुई महिला की मौत, 13 लोग गंभीर रूप से घायल - लापरवाही

सागर के पिपरिया गांव में सियार के हमले से 14 लोग घायल हो गए थे. इनमें से एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. नाराज लोगों ने वन विभाग के खिलाफ उनके दफ्तर के बाहर धरना-प्रदर्शन किया.

महिला की मौत पर लोगों का हंगामा

By

Published : Mar 29, 2019, 12:03 PM IST

सागर। रहली के काछी पिपरिया गांव में सियार के हमले से घायल महिला की इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 13 अन्य लोगों की हालत अभी भी गंभीर है. बता दें कि बीते दिनों सियार ने गांव वालों पर उस समय हमला किया था, जब वे अपने-अपने घरों मे सो रहे थे.

महिला की मौत पर लोगों का हंगामा


महिला की मौत पर परिजनों ने वन विभाग पर समय पर इलाज नहीं करवाने का आरोप लगाया. वहीं बीजेपी और भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आरोपी वन विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की और पीड़ितों को उचित मुआवजा देने को कहा. बीजेपी और भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने वन विभाग के कार्यालय में धरना दिया और जमकर नारेबाजी की.


बता दें कि इलाज में लापरवाही की बात सामने आने पर अभिषेक भार्गव ने बताया कि वन विभाग की लापरवाही और समय पर सही इलाज नहीं मिलने के कारण महिला की जान चली गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details