सागर। रहली के काछी पिपरिया गांव में सियार के हमले से घायल महिला की इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 13 अन्य लोगों की हालत अभी भी गंभीर है. बता दें कि बीते दिनों सियार ने गांव वालों पर उस समय हमला किया था, जब वे अपने-अपने घरों मे सो रहे थे.
महिला की मौत पर परिजनों ने वन विभाग पर समय पर इलाज नहीं करवाने का आरोप लगाया. वहीं बीजेपी और भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आरोपी वन विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की और पीड़ितों को उचित मुआवजा देने को कहा. बीजेपी और भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने वन विभाग के कार्यालय में धरना दिया और जमकर नारेबाजी की.