सागर।जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. हर दिन औसत 10 से 12 मरीज संक्रमित पाए जा रहे हैं, मंगलवार को देर रात आई रिपोर्ट में एक साथ 28 लोगों की रिपोर्ट संक्रमित पाए गई है, जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 930 हो गया है. वहीं कोरोना संक्रमण से मंगलवार को 2 लोगों ने और दम तोड़ दिया. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या भी 48 हो चुकी है.
संक्रमण से दम तोड़ने वाले दोनों मरीज गढ़ाकोटा और रहली के निवासी थे, जिसमें गढ़ाकोटा निवासी 58 वर्षीय पुरुष और दूसरी रहली निवासी 60 वर्षीय वृद्धा थी, दोनों को सांस लेने की तकलीफ होने के बाद इलाज के लिए बीएमसी में भर्ती किया गया था, लेकिन करीब 1 सप्ताह तक इलाज के बाद दोनों ने दम तोड़ दिया.
जिले में मंगलवार देर रात प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार मिले 28 कोरोना संक्रमितों में 28 साल की महिला डॉक्टर, जीएनएम हॉस्टल में रहने वाली 20 साल की नर्सिंग छात्रा और एक अन्य स्टाफ नर्स भी शामिल है, जो कि कोविड-19 में ड्यूटी कर रही थी. तीनों में सर्दी खांसी एवं सांस लेने की तकलीफ जैसे अन्य लक्षणों के बाद उनका सैंपल लिया गया था. वहीं देवरी में पदस्थ 25 वर्षीय महिला पुलिसकर्मी, सदर निवासी एक ही परिवार के 4 सदस्य जिसमें 82 वर्षीय वृद्ध, 25 वर्षीय युवती, 52 वर्षीय महिला और 30 वर्षीय युवक भी शामिल है. इनके अलावा कैंट निवासी 32 वर्षीय सेना का जवान और 50 वर्षीय महिला भी संक्रमित मिले हैं.
शहर के उपनगर मकरोनिया के स्नेह नगर निवासी 75 वर्षीय वृद्ध, मकरोनिया निवासी ही 45 वर्षीय व्यक्ति, संत कंवर राम वार्ड निवासी 32 वर्षीय युवती व 16 वर्षीय किशोरी, कटरा निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति, रजाखेड़ी निवासी 30 वर्षीय व्यक्ति, मोती नगर निवासी 42 वर्षीय वृद्ध, बड़ा बाजार निवासी 70 वर्षीय वृद्ध, खुरई निवासी 84 साल का वृद्ध, बीना निवासी 26 वर्षीय युवक, रहली निवासी 52 वर्षीय पुरुष और 60 वर्षीय महिला, जबकि10वीं बटालियन की 41 वर्षीय महिला भी पॉजिटिव पायी गई है. वहीं 11 लोग जिनके संक्रमित पाए जाने के बाद बीएमसी में इलाज करवा रहे थे स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया.