सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर ब्लैक फंगस (Black Fungus) के मरीजों की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया है. दरअसल, सरकार द्वारा भेजे गए अम्फोटेरिसिन बी लिपिड कॉम्प्लेक्स इंजेक्शन से 37 मरीजों का इलाज चल रहा था. इंजेक्शन नए थे, इसलिए विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा एक मरीज पर परीक्षण के बाद इंजेक्शन लगाए गए थे. फिर अचानक 23 मरीजों की तबीयत बिगड़ने के कारण इंजेक्शन का उपयोग रोक दिया गया. फिलहाल, मरीजों का इलाज विशेषज्ञ डॉकरों की देखरेख में जारी है.
ब्लैक फंगस के मरीजों की बिगड़ी तबीयत
बीएमसी के मीडिया प्रभारी डॉ. उमेश पटेल ने बताया कि वर्तमान में यहां म्यूकोरमाइकोसिस वार्ड में 37 मरीजों का इलाज चल रही है. गुरूवार को शासन द्वारा 120 अम्फोटेरिसिन बी लिपिड कॉम्प्लेक्स इंजेक्शन भेजे गये, इंजेक्शन नए प्रकार के थे इसलिए एडवर्स रिएक्शन की संभावना को ध्यान में रखते हुए विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपस्थिति में एक मरीज को इंजेक्शन लगाया गया. किसी प्रकार का एडवर्ड्स रिएक्शन ना मिलने पर अन्य 25 मरीजों को इंजेक्शन लगाए गए, जिनमें से 23 मरीजों को माइल्ड एडवर्स रिएक्शन जैसे कि माइल्ड फीवर, वोमिटिंग, शिवेरिंग, बीपी का घटना-बढ़ना आदि देखने को मिला.
इंजेक्शन के इस्तेमाल को रोका
चिकित्सकों द्वारा तुरंत इंजेक्शन के इस्तेमाल को रोका गया. फिलहाल, दवाइयों द्वारा सभी एडवर्स रिएक्शन को कंट्रोल कर लिया गया है. बीएमसी डीन आरएस वर्मा के निर्देशन में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सभी मरीजों का परीक्षण कर निगरानी में रखा गया है.