सागर । जिले के देवरी थाना क्षेत्र में फोर लाइन पर एक भीषण सड़क हादसा सामने आया. तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार 2 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई.जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सागरः देवरी के पास भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की मौत - सड़क दुर्घटना
सागर जिले के देवरी थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. बता दें कि बाइक सवार रॉन्ग साइड से आ रहे थे जिसकी वजह से ये हादसा हुआ.
जानकारी के अनुसार मोटर साइकिल पर सवार यह तीनों युवक देवरी से अपने गांव वापस जा रहे थे.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाईक सवार अपनी साइट के विपरीत साइड चल रहे थे और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गए .
दुर्घटना की सूचना मिलते ही डायल 100 मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम कर घर भिजवा दिया. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया.मृतको में गांव खोरी निवासी रतिराम ठाकुर उम्र 29 साल और गुबंदी गौंड 32 साल शामिल है. वहीं घायल का नाम सुरेश बताया गया है. फिलहाल पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है.