सागर। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या दो हो गई है. दोनों मरीजों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है, मध्यप्रदेश में बीते रोज 92 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1402 हो गई है, अब तक कुल 69 मौतें हुई हैं. इन मरीजों में 37 की हालत गंभीर बताई जा रही है, वहीं 127 लोग स्वस्थ हुए हैं.
MP में तेजी से पैर पसरता COVID-19, सागर में एक और मरीज कोरोना संक्रमित - कोरोना मरीज
प्रदेश में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है, सागर में आज एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है, जिले मरीजों की संख्या दो हो गई है.
![MP में तेजी से पैर पसरता COVID-19, सागर में एक और मरीज कोरोना संक्रमित 2-corona-positive-in-sagar-district](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6851656-thumbnail-3x2-sagar.jpg)
कोरोना संक्रमण का हॉटस्पाट बन चुके इंदौर में आज 9 नए मामले आए हैं, इसके साथ ही इंदौर में संक्रमित मरीजों की संख्या 899 हो गई है, जबकि यहां 47 लोगों की मौत हो चुकी है और 71 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. वहीं जिले भर में 155 कंटेंमेंट क्षेत्र चिह्नित किए गए हैं.
राजधानी भोपाल में शनिवार को 16 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद भोपाल में संक्रमितों की संख्या 213 हो गई है. भोपाल में 6 लोगों की मौत हुई है, जबकि 31 लोग स्वस्थ हुए हैं. वहीं उज्जैन की बात करें तो यहां आज एक भी नया मामला नहीं आया है. जिसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 23 हो गई है. उज्जैन में 5 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं, जबकि 6 लोगों की मौत हुई है.