मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर में 175 जोड़ों का विवाह संपन्न, मंत्री गोविंद सिंह ने गायी बुंदेली गारी; कहा- वर-वधु की सुरक्षा का मैं देता हूं आठवां वचन - मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने गाया गाना

राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के सामूहिक विवाह सम्मेलन में नवविवाहित वर-वधुओं के लिए बुंदेली गारी गाई. इस दौरान उन्होंने सभी जोड़े की भविष्य में सुरक्षा को लेकर आठवां वचन लिया. कार्यक्रम में 175 वर-वधुओं के विवाह सम्पन्न हुआ. (group marriage function in sagar)

Sagar Mass Marriage Program
सागर सामूहिक विवाह कार्यक्रम

By

Published : May 14, 2022, 7:01 AM IST

सागर। जैसीनगर में सामूहिक विवाह सम्मेलन में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अपनी पत्नी सविता राजपूत के साथ बुंदेली गारी गाकर वर वधु के परिजनों को भी झूमने पर मजबूर कर दिया. राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के सामूहिक विवाह सम्मेलन में नवविवाहित वर-वधुओं से कहा कि कन्यादान के साथ-साथ उनकी सुरक्षा का मैं अपनी तरफ से आठवां वचन देता हूं. सुरखी विधानसभा के जैसीनगर में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में 175 वर-वधुओं के विवाह सम्पन्न हुआ. (group marriage function in sagar)

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने वर वधु को दिया आशीर्वाद

बुंदेली परम्परा की बन्ना-बन्नी और गारीःमंत्री गोविंद सिंह ने वर-वधु को दूधो नहाओ-पूतो फलो का आशीर्वाद देते हुए बुंदेली भाषा में शादी के अवसर पर गाए जाने वाले बन्ना-बन्नी भी गाये. मंत्री राजपूत की पत्नी सविता राजपूत ने भी पति के सुर में सुर मिलाते हुए गारी गाकर वर-वधु को आशीष प्रदान किया. इस अवसर पर समस्त 175 वर-वधु एवं उनके परिजन खुश होकर थिरकने लगे. मंत्री गोविंद राजपूत और उनकी धर्मपत्नी सविता राजपूत ने बताया कि अभी हमने अभी अपने बेटे का विवाह किया और आज हमें 175 बेटियों की शादी करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. (minister govind singh rajput sing song in sagar)

मंत्री गोविंद सिंह ने पत्नी के साथ गायी बुंदेली गारी

गैंगरेप पीड़िता के परिजनों से मिले मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, कहा- रेपिस्ट को मिलेगी सख्त सजा

मंत्री ने लिया सुरक्षा का वचनःमंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि विवाह के अवसर पर पंडित द्वारा वर-वधु को सात वचन निभाने का संकल्प दिलाया जाता है, जिसका जीवन भर वर-वधू द्वारा पालन किया जाता है. आज मैं आठवां वचन अपनी तरफ से आप लोगों को देता हूं और वह आठवां वचन आप सबकी सुरक्षा का है. उन्होंने कहा कि आज का दिन नाच, गाने एवं खुशी मनाने का दिन है. सभी नवविवाहित उमंग एवं आनंद के साथ अपना जीवन प्रारंभ करें. पहले शादी करवाने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता था. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से बेटियों की शादी आसानी से हो रही है. 55 हजार रुपये की राशि और जिसमें 11 हजार रुपये का चेक भी शामिल है. (Chief Minister Kanyadan Yojana)

175 वर वधु का संपन्न

ABOUT THE AUTHOR

...view details