सागर। जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. जहां, मार्च 2021 तक कोरोना संक्रमितों के औसत मामले 10 से 12 थे. वहीं, अब औसत मामले 60 तक पहुंच चुके हैं. रविवार को कोरोना कर्फ्यू के दूसरे दिन एक ही दिन में 165 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट किए गए नए पॉजिटिव मामले चिंता एक गंभीर विषय बन गए हैं, ये आकंड़े दर्शाते हैं कि जिले में संक्रमण का कहर किस कदर बढ़ता जा रहा है.
कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड, 24 घंटे में 165 नए पॉजिटिव मामले रिपोर्ट - सागर में कोरोना के मामले
शासन-प्रशासन के हर संभव प्रयास के बाद भी कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. यहां बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 165 नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं.
नहीं बढ़ाया जाएगा कोरोना कर्फ्यू
यहां शनिवार और रविवार के दिन कंप्लीट कोरोना कर्फ्यू रहा. ऐसे में जिला प्रशासन ने कर्फ्यू आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया है. रविवार को कलेक्टर दीपक सिंह ने कर्फ्यू आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया. सिंह ने कहा शनिवार और रविवार के कर्फ्यू के अलावा आगे नहीं बढ़ाया जा रहा है. सोमवार से शुक्रवार तक आम दिनों की तरह बाजार खुले रहेंगे. हालांकि, इस दौरान सोशल डिस्टेंस और मास्क पहनने की अपील की है.
कोरोना वायरस से 11 मौतें
वहीं, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमण के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. यहां व्यवस्थाओं पर भी लगातार सवाल उठ रहे हैं. हाल ही में हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के मौत के बढ़ते आंकड़ों ने व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है. सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी अव्यवस्था से हालात और बदतर हो गए हैं. बता दें कि अप्रैल में ही अब तक कोरोना वायरस से 11 मौतें हो चुकी हैं.