सागर।जिले के सानौधा थाना क्षेत्र में बीते 14 जनवरी को हुए अपहरण का पुलिस ने 48 घंटों में ही पर्दाफाश कर दिया है. हालांकि पुलिस ने शिकायत करने पर आरोपियों अपह्रत बच्चे की गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
14 साल के मासूम का अपरहण कर उतारा मौत के घाट, 3 आरोपी गिरफ्तार - kidnappers arrested in sagar
सागर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपहरण कर हत्या करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने बच्चे के पिता से 30 लाख की फिरौती मांगी थी.
सागर जिले के सानौधा थाना में बीते 14 जनवरी को खडेरा भान निवासी सुरेश लोधी के 14 वर्षीय बेटे अनिकेत का अज्ञात लोगों ने अपहरण कर 30 लाख रूपए की फिरौती मांगी थी. पीड़ित सुरेश ने इसकी शिकायत पुलिस में की. शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी.अपहरणकर्ताओं को इस बात की भनक लगते ही उन्होंने अनिकेत की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को गांव से कुछ दूर नाली में फेंककर चले गए.
मामले को लेकर सागर एसपी अमित सांघी ने बताया कि आरोपी नीलेश लोधी ने अपने ममेरे भाई अभिषेक लोधी और उसके दोस्त पुष्पेंद्र ठाकुर के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों का कहना है कि शादी में खर्च करने के लिए पैसे नहीं थे, इसीलिए ये योजना बनाई. पुलिस ने वारदात में उपयोग की गई मोटरसाइकिल और मोबाइल भी जब्त कर लिया है.